Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pune: शुभ मुहूर्त निकलवा कर लूटे एक करोड़, ज्योतिष समेत छह लुटेरे गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 07:00 AM (IST)

    Pune महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती में पांच लुटेरों ने एक ज्योतिषी की मदद से एक करोड़ रुपये से अधिक की डकैती को अंजाम दिया। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने सभी लुटेरों और ज्योतिषी को गिरफ्तार कर लिया है। पुणे ग्रामीण पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पांच लुटेरों ने सागर गोफेन के घर पर उस समय धावा बोला।

    Hero Image
    Pune: शुभ मुहूर्त निकलवा कर लूटे एक करोड़, ज्योतिष समेत छह लुटेरे गिरफ्तार

    पुणे, पीटीआई। पुणे जिले के बारामती में पांच लुटेरों ने एक ज्योतिषी की मदद से एक करोड़ रुपये से अधिक की डकैती को अंजाम दिया। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

    पुलिस ने सभी लुटेरों और ज्योतिषी को गिरफ्तार कर लिया है। पुणे ग्रामीण पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पांच लुटेरों ने सागर गोफेन के घर पर उस समय धावा बोला जब वे शहर से बाहर थे।

    95 लाख नकदी और 11 लाख के आभूषण लूटे 

    घर में उनकी पत्नी थीं। लुटेरों ने उनका मुंह बंद कर 95 लाख रुपये की नकदी और 11 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए और फरार हो गए। अधिकारी ने कहा कि हमारी जांच सचिन जगधाने, रायबा चव्हाण, रवींद्र भोसले, दुर्योधन उर्फ दीपक जाधव और नितिन मोरे पर केंद्रित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुटेरों ने बताया कि डकैती को अंजाम देने के लिए शुभ मुहुर्त निकालने के लिए उन्होंने एक ज्योतिषी से सलाह ली थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने अपराध में भूमिका के लिए ज्योतिषी रामचन्द्र चावा को भी गिरफ्तार कर लिया है। हमने 76 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। आगे की जांच जारी है।