Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: युवाओं को मिलेगी नौकरी, 600 रोजगार मेले आयोजित करेगी महाराष्ट्र सरकार

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 03:49 PM (IST)

    Maharashtra Budget Session महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। राज्यपाल रमेश बैस ने सोमवार को राज्य विधानमंडल को संबोधित करते हुए बताया कि महाराष्ट्र सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 में 600 रोजगार मेले आयोजित करेगी।

    Hero Image
    Maharashtra: युवाओं को मिलेगी नौकरी, 600 रोजगार मेले आयोजित करेगी महाराष्ट्र सरकार

    मुंबई, एजेंसी। Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। राज्यपाल रमेश बैस ने सोमवार को राज्य विधानमंडल को संबोधित करते हुए बताया कि महाराष्ट्र सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 में 600 रोजगार मेले आयोजित करेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    45 कंपनियों के साथ हुआ समझौता

    अपने संबोधन में राज्यपाल बैस ने बताया कि 1.25 लाख नौकरियां सृजित करने के लिए 45 कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है। इसके अलावा 24 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, जिसमें 87,774 करोड़ रुपये के निवेश की राशि शामिल है, जिससे 61,000 रोजगार सृजित हुए हैं।'

    पिछले महीने 19 कंपनियों के साथ किया समझौता

    पिछले महीने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक की गई थी। इस बैठक के दौरान राज्य सरकार ने 1.37 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए 19 कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था। राज्यपाल बैस ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 4.85 लाख युवाओं और 2.81 लाख किसानों के लिए सफलतापूर्वक ट्रेनिंग आयोजित किया है।

    स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन की दोगुनी

    रमेश बैस ने अपने संबोधन में बताया कि राज्य सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके जीवनसाथी की पेंशन 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 प्रति माह दोगुनी कर दी है।

    इससे पहले, राज्यपाल बैस जब अपना भाषण देने के लिए विधान भवन पहुंचे, तो उनका स्वागत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नरवेकर, विधान परिषद की उपसभापति डॉ नीलम गोरहे, उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल और संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने किया। इसके अलावा उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।