Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाकिस्तान और चीन में ट्रेनिंग ले चुका शख्स पहुंचा मुंबई, NIA ने जारी किया अलर्ट, कहा- बहुत ही खतरनाक है

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 12:59 PM (IST)

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने मुंबई पुलिस को एक खतरनाक व्यक्ति की गतिविधि को लेकर अलर्ट किया है। एजेंसी ने बताया कि इस शख्स ने पाकिस्तान हांगकांग और चीन से ट्रेनिंग ले चुका है। फिलहाल कई शहरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    NIA ने सरफराज मेमन को लेकर मुंबई पुलिस को किया अलर्ट

    मुंबई, एएनआई। मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई पुलिस को महाराष्ट्र की राजधानी शहर में एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि के बारे में सतर्क किया है। एनआईए ने एक ईमेल के माध्यम से मुंबई पुलिस को अवगत कराया और कहा कि सरफराज मेमन के रूप में पहचाने जाने वाला एक व्यक्ति शहर में पहुंच गया है और पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा है। एनआईए के ईमेल में मेमन को भारत के लिए 'खतरनाक' बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश का रहने वाला है मेमन

    मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश का रहने वाला मेमन चीन, हांगकांग और पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुका है। एनआईए ने ईमेल पर शख्स का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट मुंबई पुलिस को भेज दिया है। सूत्र ने कहा कि इस ईमेल के मिलने के बाद से ही जांच एजेंसी सतर्क हो गई है। मुंबई पुलिस ने भी मामले की जानकारी इंदौर पुलिस को दे दी है।

    मुंबई में आतंकी हमले की धमकी

    पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में एनआईए को एक अज्ञात व्यक्ति का मेल मिला था, जिसमें तालिबानी सदस्य होने का दावा किया गया था और मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने मुंबई पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया, जिसके बाद महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों को अलर्ट पर रखा गया है।

    स्कूल और अस्पताल को उड़ाने की धमकी

    इसके अलावा, पिछले महीने मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल को उड़ाने की धमकी दी। पिछले साल अक्टूबर में, एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक धमकी भरा कॉल आया था, जिसके दौरान अज्ञात कॉलर ने अस्पताल को उड़ाने और अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।