Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: चार महीने के बच्चे को गोद में लेकर महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचीं सरोज बाबूलाल अहिरे

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 02:00 PM (IST)

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे (Saroj Ahire) ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सबको चौंका दिया। विधायक अपने चार महीने के बेटे को गोद में लेकर विधानसभा पहुंचीं और सदन के कार्यवाही में हिस्सा लिया।

    Hero Image
    चार महीने के बच्चे को गोद में लेकर महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचीं सरोज बाबूलाल अहिरे FILE PHOTO

    मुंबई, एजेंसी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे (Saroj Ahire) ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सबको चौंका दिया।

    विधायक अपने चार महीने के बेटे को गोद में लेकर विधानसभा पहुंचीं और सदन के कार्यवाही में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में नागपुर में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान भी अहिरे बच्चे को अपने साथ ले गई थी। उस दौरान उनका बच्चा महज ढाई साल का था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधान भवन में हो फीडिंग रूम की सुविधा

    विधान भवन के एक अधिकारी ने बताया कि विधान भवन में एक हिरकानी यूनिट है जिसका उपयोग महिलाएं अपने बच्चों को खिलाने और फीडिंग के लिए कर सकती हैं। प्रावधान सभी कामकाजी महिलाओं के लिए है। हालांकि, अहिरे ने विधान भवन में हिरकानी यूनिट में से एक में गंदगी की शिकायत भी की थी। उन्होंने विधायिका परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'मुझे उम्मीद है कि अधिकारी इन कमरों को साफ करेंगे।'

    भाजपा के विधायक वॉकर से पहुंचे विधानसभा

    इस बीच, दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक जयकुमार गोरे बजट सत्र में भाग लेने के लिए वॉकर से पहुंचे। बीते दिनों राज्य के तत्कालीन वित्त मंत्री जयंत पाटिल ने सदन में व्हीलचेयर पर बैठकर बजट पेश किया था।

    'मैं अब एक मां हूं'

    पिछले साल अपने ढाई महीने के बेटे को गोद में लेकर विधानसभा पहुंची विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे ने कहा था कि मैं अब एक मां हूं, लेकिन मैं अपने मतदाताओं के सवालों के जवाब लेने विधानसभा आई हूं।' उन्होंने ये भी कहा था कि वह अपने बच्चे को रोजाना सदन में लाना चाहेगी, ताकि वह काम के साथ-साथ अपने बच्चे का भी ख्याल रख सकें। फीडिंग रूम या क्रैच की सुविधा को लेकर अहिरे ने कहा, 'मुझे लगता है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। कुछ बंदोबस्त करने चाहिए, ताकि अधिक संख्या में महिला विधायक अपने नवजात बच्चों को साथ ला सके।'