Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: ठाणे में नशीली दवा मिलाकर तैयार किया जा रहा था Cough Syrup, पुलिस ने मारा छापा; 4 गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 08:16 AM (IST)

    Narcotic Drug Seized महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले ड्रग्स कोडीन युक्त खांसी की दवाई की बोतलें जब्त की हैं जिनकी कीमत 9.30 लाख रुपये है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने 26 मार्च को इसकी जानकारी दी।

    Hero Image
    Maharashtra: ठाणे में नशीली दवा मिलाकर तैयार किया जा रहा था Cough Syrup, पुलिस ने मारा छापा; 4 गिरफ्तार

    ठाणे, महाराष्ट्र। Narcotic Drug Seized: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले ड्रग्स कोडीन युक्त खांसी की दवाई की बोतलें जब्त की हैं, जिनकी कीमत 9.30 लाख रुपये है।

    पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने 26 मार्च को इसकी जानकारी दी। पुलिस द्वारा ये कार्रवाई जिले के भिवंडी तालुका के कोंटारी गांव में 24 मार्च को की गई।

    पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

    भिवंडी के पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार ने कहा कि कोनगाँव पुलिस स्टेशन की एक टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की। पुलिस ने एक जगह पर छापा मारा और पाया कि खांसी की दवाई की एक खेप एक ट्रक से एक टेम्पो में स्थानांतरित की जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस 9.30 लाख रुपये का माल जब्त किया और चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने 8.50 लाख रुपये मूल्य के दो वाहन एक ट्रक और एक टेम्पो भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    पंजाब में पुलिस ने चलाई मुहिम

    पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने 1 मार्च को विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने नशीली दवाएं, हरोइन और अवैध शराब जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।

    पुलिस को गुप्ट सूचना मिली थी की डेहलों के कालख माजरी रोड स्थित एक प्रापर्टी डीलर की दुकान में नशीली दवाओं की तस्करी हो रही है। पुलिस ने छापेमारी की तो पता चला की प्रापर्टी डीलर दुकान की आढ़ में अवैध शराब और नशीली दवाओं की तस्करी होती थी। पुलिस को कब्जे से 200 नशीली गोलियां बरामद हुई।