Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, ऑमिक्रॉन के सब-वेरिएंट XBB.1.16 से सबसे अधिक लोग संक्रमित

    महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। राज्य में रविवार को 397 मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक ऑमिक्रॉन का सब-वेरिएंट XBB.1.16 महाराष्ट्र के अन्य सब-वेरिएंट का स्थान ले रहा है। फाइल फोटो।

    By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 26 Mar 2023 11:35 PM (IST)
    Hero Image
    महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

    मुंबई, (सूरज पांडे) मिड डे। महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। राज्य में रविवार को 397 मामले सामने आए, जिनमें से 123 मामले अकेले मुंबई में दर्ज किए गए। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, ऑमिक्रॉन का सब-वेरिएंट XBB.1.16 महाराष्ट्र के अन्य सब-वेरिएंट का स्थान ले रहा है। उन्होंने कहा कि हल ही में किए गए जीनोम अनुक्रमण से पता चला है कि राज्य में सामने आए कोरोना संक्रमण के 40 प्रतिशत मामले ऑमिक्रॉन के सब-वेरिएंट XBB.1.16 के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या दो हजार के पार

    मालूम हो कि महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में इस साल फरवरी के मध्य से ही कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञ एक बार फिर लोगों से वैक्सीन की एहतियाती खुराक लेने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की अपील कर रहे हैं। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2117 तक पहुंच गई है। इनमें से 558 मरीज मुंबई से हैं, जबकि मुंबई में ही कुल 43 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    4-6 सप्ताह में संक्रमण में बढ़ोतरी

    विशेषज्ञों के अनुसार, XBB.1.16 इसे उछाल के पीछे का कारण है। स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक नितिन अंबेडकर ने बताया कि पिछले चार से छह सप्ताह से XBB.1.16 सब-वैरिएंट के कारण कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत मामले XBB.1.16 से संबंधित हैं। कोविड कार्यबल के सदस्य डॉ. राहुल पंडित ने बताया कि कोविड मामलों में यह उछाल मौसमी बदलावों के कारण भी हो सकता है, फिर भी हमें सतर्क रहना होगा।

    मास्क पहनने और वैक्सीनेशन करवाने की सलाह

    राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में कोविड रोगियों के लिए पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध हैं। जरूरत पड़ने पर बिस्तर बढ़ाए भी जा सकते हैं। विभाग ने लोगों से मास्क लगाने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और वैक्सीनेशन लगवाने की सलाह दी है।