महाराष्ट्र के गोंदिया में शादी का खाना खाने से बिगड़ी 50 लोगों की तबीयत, पूरे गांव में मचा हड़कंप
महाराष्ट्र के गोंदिया से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जिले के एक गांव में शादी का खाना खाने से 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। बताया जा रहा है कि बीमार होने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं। बीमार लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और गोंदिया के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद गांव में चिकित्सा शिविर लगाया गया है।

पीटीआई, गोंदिया। महाराष्ट्र को गोंडिया जिले के एक गांव से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक शादी के फंक्शन में खाना खाने से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। इसमें कई बच्चे शामिल हैं। कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरे मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि प्रभावित लोगों का गोरेगांव तहसील के ग्रामीण अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और गोंदिया के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस अधिकारी ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए कहा कि बीमार लोगों ने शनिवार को बाबई गांव में एक शादी में खाना खाया था। गोरेगांव के ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी. के. पटले ने बताया कि शनिवार शाम को ग्रामीण अपने बच्चों के साथ पेट दर्द, उल्टी, दस्त आदि की शिकायत लेकर अस्पताल आए थे।
गांव में लगाया गया चिकित्सा शिविर
उन्होंने बताया कि हमने बच्चों समेत सभी मरीजों का इलाज किया। रविवार को चार मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर है। घटना के बाद जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति पर नजर रखने के लिए बाबई गांव में चिकित्सा शिविर लगाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।