Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: मिड-डे मील के खाने में मिली मरी हुई छिपकली, भोजन करने से 65 छात्र बीमार; जांच में जुटे अधिकारी

    छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मध्यान भोजन खाने के बाद एक प्राथमिक विद्यालय के 65 बच्चे बीमार पड़ गए। बताया जा रहा है कि खाने में एक मरी हुई छिपकली थी। इस भोजन को खाने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन फानन में छात्रों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इलाज के बाद छात्रों को शुक्रवार दोपहर छुट्टी दे दी गई।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 04 Apr 2025 03:45 PM (IST)
    Hero Image
    मिड-डे मील के खाने में मिली मरी हुई छिपकली। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    आईएएनएस, रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर गुरुवार को एक विद्यालय में मिड-डे मील खाना खाने के बाद 65 बच्चे बीमार पड़ गए। बताया जा रहा है कि खाने में मरी हुई छिपकली मिली थी। घटना जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र कुसमी ब्लॉक में स्थित गजाधरपुर तुर्रीपानी प्राथमिक विद्यालय की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, विद्यालय में गुरुवार दोपहर को बच्चों को मध्यान भोजन दिया गया। खाना खाने के बाद अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके तुरंत बाद बच्चों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया और बाद में शुक्रवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई।

    एक छात्रा को प्लेट में दिखी मरी छिपकली

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिड-डे मील का खाना खाने के दौरान एक छात्रा ने अपनी प्लेट में मरी हुई छिपकली देखी। उसने केयरटेकर को सचेत किया और सभी 65 छात्रों को खाना बंद करने के लिए कहा गया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

    बताया जा रहा है कि जिस समय खाने में छिपकली देखी गई, उस समय तक अधिकांश बच्चे खाने खा चुके थे। खाना खाने के तुरंत बाद कई छात्रों को उल्टी, मतली और पेट दर्द जैसी समस्याएँ होने लगीं। स्कूल के कर्मचारियों ने घबराकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को सूचित किया और बच्चों को उनके परिवारों की मदद से पास के कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचाया।

    पूरे घटना की हो रही जांच

    बता दें कि कुसमी ब्लॉक के बीईओ रामपथ यादव ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बताया कि एक लड़की ने अपनी प्लेट में छिपकली देखी। हमने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि यह खाने में कैसे पहुँची। उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का इलाज किया गया।

    खाने में कैसे आई छिपकली

    अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। माना जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान छिपकली गिरी होगी। बताया जा रहा है कि घटना के दिन स्कूल में 101 बच्चे मौजूद थे। हालांकि आधिकारिक तौर पर बच्चों की संख्या 150 के करीब बताई जा रही है। कुसमी के थाना प्रभारी ललित यादव ने भी बताया कि स्कूल के शिक्षक की ओर से लिखित शिकायत मिली है और मामले की जांच की जाएगी कि यह दुर्घटना थी या किसी ने जानबूझकर भोजन में छिपकली डाली।

    यह भी पढ़ें: CG News: रायपुर सड़क हादसे में युवती का सिर-धड़ से अलग, चलती स्कूटी पर बना रही थी वीडियो

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलियों की सशर्त शांति वार्ता का प्रस्ताव ठुकराया, डिप्टी सीएम बोले- नहीं होगा कोई समझौता