Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP: पहली वंदे भारत ट्रेन का रैक पहुंचा भोपाल, रानी कमलापति से 7.45 घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली; जानिए सबकुछ

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 09:53 AM (IST)

    Vande Bharat Express मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन का रैक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच गया है। यह ट्रेन कमलापति से शुरू होकर नई दिल्ली त ...और पढ़ें

    Hero Image
    MP: पहली वंदे भारत ट्रेन का रैक पहुंचा भोपाल, रानी कमलापति से 7.45 घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली

    भोपाल, जागरण डेस्क। Vande Bharat Express: मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन का रैक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच गया है।

    यह ट्रेन कमलापति से शुरू होकर नई दिल्ली तक जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसको लेकर रानी कमलापति स्टेशन पर तैयारियां चल रही हैं।

    1 अप्रैल से शुरू होगी सेवा

    बता दें कि ट्रेन की नियमित सेवाएं 3 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों ने इसके लिए जरूरी तैयारियां भी पूरी कर ली है। इससे पहले यह ट्रेन 2 अप्रैल को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद नई दिल्ली से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन चलेगी और रात में 10 बजकर 35 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंच जाएगी। ट्रेन के रूट में आगरा भी पड़ेगा, जहां ये 5 मिनट के लिए रुकेगी। बता दें कि यह ट्रेन 708 किलोमीटर का सफर महज 7.45 घंटे में पूरा करेगी।

    शताब्दी से भी तेज दौड़ती है ट्रेन

    बता दें कि वंदे भारत ट्रेन, शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज गति से चलेगी। इस ट्रेन का अलग-अलग चरणों में ट्रायल होगा। वंदे भारत की रैक मिलने के बाद डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने ट्रेन का पूरा निरीक्षण किया।

    वंदे भारत ट्रेन

    वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच हैं। 14 एसी चेयर और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपल्बध कराई गई है। यात्रियों को ब्रेकफास्ट के साथ-साथ लंच की भी सुविधा दी जाएगी। ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। शनिवार को इस रूट पर ट्रेन नहीं चलेगी। सुरक्षा के लिए ट्रेन के कोच में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। बता दें कि कोच में इंटरनेट की भी सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे यात्री मोबाइल का आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।