Move to Jagran APP

MP BJP Core Group Meeting JP नड्डा की कार्यकर्ताओं को नसीहत, अनावश्यक बयानबाजी न करें, इससे माहौल खराब होता है

बैठक में कोर ग्रुप के सदस्य राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश प्रभारी पी़ मुरलीधर राव प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जयभान सिंह पवैया अजय जामवाल राकेश सिंह कैलाश विजयवर्गीय और रामशंकर कठेरिया शामिल हुए।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaPublished: Mon, 27 Mar 2023 05:00 AM (IST)Updated: Mon, 27 Mar 2023 05:00 AM (IST)
MP BJP Core Group Meeting JP नड्डा की कार्यकर्ताओं को नसीहत, अनावश्यक बयानबाजी न करें, इससे माहौल खराब होता है
JP नड्डा की कार्यकर्ताओं को नसीहत, अनावश्यक बयानबाजी न करें, इससे माहौल खराब होता है

राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा अब जयस और भीम आर्मी जैसे संगठनों से निपटने की रणनीति बनाएगी। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले ऐसे संगठनों की सक्रियता से माहौल खराब होने का खतरा है। इस पर रविवार को प्रदेश कार्यालय में हुई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ग्रुप के सदस्यों से कहा कि विपक्ष के संगठनों का चेहरा समाज के सामने बेनकाब करने की रणनीति बनाएं और उस पर लगातार काम करें।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री मध्य प्रदेश का लगातार दौरा करें और कार्यकर्ताओं के बीच जाएं। बैठक करीब सवा दो घंटे चली, जिसमें चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को कैसे सक्रिय करना है, उस पर बात हुई। पार्टी पदाधिकारियों की सबसे बड़ी चिंता नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करने की है। ताकि 200 पार का लक्ष्य पाया जा सके। इसे लेकर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और संगठन में कसावट लाने पर जोर दिया गया।

नड्डा ने कहा कि भाजपा विरोधी ताकतों से निपटने के अलावा केंद्र और राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं का प्रचार करें, लोगों को बताएं कि भाजपा किस तरह से उनकी जिंदगी बदल रही है। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि मनमुटाव भुलाकर पार्टी के पक्ष में काम करें। 51 प्रतिशत वोट शेयर का लक्ष्य लेकर चलें। उन्होंने नेताओं को नसीहत दी कि चुनाव में ज्यादा समय शेष नहीं है, ऐसे में अनावश्यक बयानबाजी न करें, ताकि माहौल खराब हो और पार्टी को किसी विरोध का सामना ना करना पड़े।

बैठक में कोर ग्रुप के सदस्य राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी पी़ मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, जयभान सिंह पवैया, अजय जामवाल, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय और रामशंकर कठेरिया शामिल हुए। कार्यकर्ताओं के सहयोग से बनेगा नए कार्यालय भवन प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि नड्डा के नेतृत्व में कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें उनका मार्गदर्शन मिला है।

वे कहते हैं कि पार्टी के नए कार्यालय भवन के लिए प्रदेश के हर कार्यकर्ता से सहयोग लिया जाएगा। बैठक में विधानसभा चुनाव की दृष्टि से प्रभावी रणनीति बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। शर्मा ने बताया कि बूथ विस्तारक अभियान-2 अब 31 मार्च तक चलेगा। अभियान में बूथ अध्यक्ष, महामंत्री और बीएलए सभी मेहनत कर रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की विकासोन्मुखी योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.