Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore: कार्यक्रम में पूर्व CM कमलनाथ ने दी पत्रकारों को धमकी, धक्का देकर नीचे भगाने की कही बात

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 03:37 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा पत्रकारों के साथ बुरा व्यवहार करने का मामला सामने आया है। बता दें कि मातंग समाज के कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पत्रकारों को धमकी दी। दरअसल यहां पत्रकार कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने खुले मंच से पत्रकारों को धक्का देकर नीचे भागने की बात कही।

    Hero Image
    कार्यक्रम में पूर्व CM कमलनाथ ने दी पत्रकारों को धमकी

    इंदौर (मध्य प्रदेश), ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा पत्रकारों के साथ बुरा व्यवहार करने का मामला सामने आया है। बता दें कि मातंग समाज के कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पत्रकारों को धमकी दी। दरअसल, यहां पत्रकार कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने खुले मंच से पत्रकारों को धक्का देकर भागने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, कमलनाथ ने कहा कि पत्रकार समाज का कार्यक्रम बिगाड़ने आए हैं। जिसके बाद कमलनाथ के बॉडीगार्ड ने पत्रकारों को धक्का दिया और उन्हें मंच से नीचे भगा दिया।

    इस घटना के बाद पत्रकारों में गुस्सा है। पत्रकारों की नाराजगी को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    वहीं, दूसरी ओर 'बेरोजगार महा पंचायत' में अपने भाषण के दौरान कमलनाथ सरकार ने प्रदेश सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने राज्य सरकार को लेकर भी विवादित बयान दिया।

    न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, उन्होंने कहा कि मुझे ताज्जुब होता है कि यहां कैसी सरकार चल रही है? जिस सरकार की प्राथमिकता नौजवान ना हो, उस सरकार को लात मारकर हटाना चाहिए। मैं इन कठोर शब्दों का प्रयोग इसलिए कर रहा हूं क्योंकि आप (युवा) हमारा भविष्य हैं। आज मध्य प्रदेश में कोई निवेश नहीं आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने इन्वेस्टर मीट पर भी निशाना साधा।

    यह भी पढ़ें- India vs Bharat: इंडिया बनाम भारत विवाद के बीच इंदौर नगर निगम का फैसला, अब पत्राचार में होगा ये बदलाव

    यह भी पढ़ें- MP Election 2023: दल-बदल करने वालों की बढ़ी धड़कनें, बदल रहे हैं सियासी मायने; नेताओं को झेलनी पड़ रही बेगानगी