Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hingot Festival: इंदौर में हिंगोट युद्ध के दौरान चले 'देसी बम', 35 योद्धा झुलसे

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 11:00 PM (IST)

    इंदौर में हिंगोट युद्ध के दौरान सोमवार शाम को 35 लोग घायल हो गए। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिलाष शिवरिया ने बताया कि जिले से करीब 55 किलोमीटर दूर गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध के दौरान 35 योद्धा झुलस गए। उन्होंने बताया कि युद्ध के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया जिसके बाद उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया जहां उसकी इलाज की जा रही है।

    Hero Image
    इंदौर में हिंगोट युद्ध के दौरान 35 योद्धा घायल।

    पीटीआई, इंदौर। Hingot Festival: इंदौर में हिंगोट युद्ध के दौरान सोमवार शाम को 35 लोग घायल हो गए। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिलाष शिवरिया ने बताया कि जिले से करीब 55 किलोमीटर दूर गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध के दौरान 35 योद्धा झुलस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि युद्ध के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसके बाद उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया जहां उसकी इलाज की जा रही है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। अभिलाष शिवरिया के मुताबिक, युद्ध के दौरान अन्य 34 लोगों को मामूली चोट आई है।

    सैकड़ों वर्ष पुरानी है युद्ध की परंपरा

    मालूम हो कि हिंगोट युद्ध की परंपरा सैकड़ों वर्ष पुरानी बताई जाती है। इसमें युद्ध लड़ने वालों का मकसद एक दूसरे को नुकसान पहुंचाना नहीं बल्कि खेल की भावना होती हैं। इस बात का कोई भी प्रमाण अभी तक नहीं मिला है कि हिंगोट युद्ध कब से शुरू हुआ। मान्यता है कि मुगलों के हमले के जवाब में मराठा सेना इसी तरह से युद्ध करती थी।

    यह भी पढ़ेंः MP: शहडोल में दिवाली का उत्सव मातम में बदला, सट्टे में पैसे के लेन-देन को लेकर बढ़ा विवाद; 2 भाइयों ने की 2 युवकों की हत्या

    योद्धा एक दूसरे पर फेंकते हैं जलते हिंगोट

    हिंगोट आंवले के आकार वाला एक जंगली फल होता है। इसका गूदा निकालकर इस फल को खोखला कर लिया जाता है, जिसके बाद इसे सुखाकर इसमें खास तरीके से बारूद भरी जाती है। बारूद में आग लगाते ही यह रॉकेट जैसे पटाखे की तरह बेहद तेज गति से छूटता है और लम्बी दूरी तय करता है। हिंगोट युद्ध के दौरान गौतमपुरा के योद्धाओं के दल को तुर्रा नाम दिया जाता है, जबकि रुणजी गांव के लड़ाके कलंगी दल की अगुवाई करते हैं। दोनों दलों के योद्धा रिवायती जंग के दौरान एक-दूसरे पर जलते हिंगोट दागते हैं।

    यह भी पढ़ेंः MP News: राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कल से छुट्टियां, चुनाव बाद ही खुलेंगे स्कूल