Nainital Top News: पढ़िए नैनीताल की दिनभर की चुनिंदा खबरें बस एक क्लिक में

आज आपातकाल के लोकतंत्र सेनानियों को सीएम ने सम्मानित किया। पैन से आधार न लिंक कराने पर भारी जुर्माने के लिए रहिए तैयार। साथ ही चम्पावत के टनकपुर में नेपाल ने सीमा पर काफी अतिक्रमण कर लिया है। पढ़िए ऐसी ही खास खबरें विस्तार से

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 10:32 PM (IST)
Nainital Top News: पढ़िए नैनीताल की दिनभर की चुनिंदा खबरें बस एक क्लिक में
पढ़िए नैनीताल की खास खबरें एक साथ

अग्निवीरों को उत्तराखंड में हर क्षेत्र में नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता : सीएम धामी

रुद्रपुर : आपातकाल के लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सेनानियों को सम्मानित कर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। आपातकाल के दौरान पूरे देश में लोकतंत्र सेनानियों का अहम रोल था। पढ़िए खबर विस्तार से 

पैन से आधार लिंक नहीं कराया तो एक हजार रुपये जुर्माना, एक जुलाई से होंगे कई बदलाव

हल्द्वानी : वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही गुजर जाने के बाद कई बदलाव होते हैं। जिसका सीधा असर आम करदाता व व्यापारी पर पड़ता है। एक जुलाई को जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर के पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। कई अन्य कानूनों में भी संशोधन होने वाले हैं। सीए रोहित नौला प्रमुख संशोधन के बारे में बता रहे हैं। पढ़िए खबर विस्तार से 

नेपाल ने भारत के पांच हेक्टेयर भूमि पर किया अतिक्रमण, एसएसबी ने भेजी गृह मंत्रालय को रिपोर्ट

चम्पावत : उत्तराखंड के चम्पावत जिले में नेपाल की भारत से सीमा लगती है। बताया जा रहा कि करीब तीन दशक से नेपाल समय-समय पर भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण करता रहा है। कई बार भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा आपत्ति जताया जा चुका तो कई बार बलपूर्वक हटाया भी जा चुका है। पढ़िए खबर विस्तार से 

एक सीध में चमके सौरमंडल के पांच ग्रह, अब 18 साल बाद दिखेगा ऐसा दुर्लभ नजारा

नैनीताल: शुक्रवार भोर से पहले आसमान का पूर्वी किनारा पांच ग्रहों की चमक से दमक उठा। नग्न आंखों से नजर आने वाले सौर मंडल के पांच ग्रह एक लाइन में पहुंच गए। खगोल प्रेमियों के लिए यह पल यादगार बन गए। अब अगली बार 2040 में इस दुर्लभ खगोलीय घटना की पुनरावृत्ति होगी। पढ़िए खबर विस्तार से 

केदारनाथ में आपदा की जगह कोरोना से डरे तीर्थयात्री, कोविड महामारी के बाद आई भारी कमी

हल्द्वानी : केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों व पर्यटकों में आपदा के बाद उतनी कमी नहीं देखी गई जितनी कोरोना महामारी के बाद आई। आरटीआइ में यह तथ्य सामने आया है। पढ़िए खबर विस्तार से 

अल्मोड़ा विश्वविद्यालय में शुरू हो रहे 10 नए व्यवसायिक कोर्स, प्रत्येक कोर्स में होंगी 20 सीटें

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य के साथ अब छात्रों को व्यावसायिक कोर्स भी करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। पढ़िए खबर विस्तार से 

उच्च हिमालय की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, अब एक दिन में मिलेगी परमिट, जरूरी होंगे ये दस्तावेज

पिथौरागढ़: उच्च हिमालय की यात्रा पर जाने वाले लोगों को अब इनर लाइन परमिट के लिए तहसीलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पिथौरागढ़ प्रशासन ने इनर लाइन परमिट के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू कर दिया है। अब देश में कहीं से भी परमिट के लिए आवेदन किया जा सकता है। पढ़िए खबर विस्तार से 

chat bot
आपका साथी