मोदी और अखिलेश एक सिक्के के दो पहलू : ओवैसी

आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नरेन्द्र मोदी व अखिलेश यादव को एक सिक्के के दो पहलू बताया।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Thu, 19 Jan 2017 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jan 2017 08:47 PM (IST)
मोदी और अखिलेश एक सिक्के के दो पहलू : ओवैसी
मोदी और अखिलेश एक सिक्के के दो पहलू : ओवैसी

सहारनपुर (जेएनएन)। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक सिक्के के दो पहलू बताया। ओवैसी गुरुवार को पार्टी प्रत्याशी की चुनावी प्रचार रैली को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ेः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को झटका दे ही गए एनडी

ओवैसी ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान किया गया एक भी वायदा पूरा नहीं किया। नोटबंदी को ओवैसी ने गरीबों के लिए सबसे बड़ी परेशानी करार दिया। उन्होंने सपा पर जमकर कटाक्ष किया। कहा कि उप्र में सिर्फ यादव परिवार का विकास हो रहा है। सही मायने में 27 साल यूपी बेहाल का नारा देने वालों ने ही प्रदेश को बर्बाद किया है। आज कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है।

यह भी पढ़ेः UP Governor: जीवन के प्रसंगों से नवनीत सहगल का उत्साहवर्धन कर गए रामनाईक

chat bot
आपका साथी