'मेमोरी गर्ल' प्रेरणा शर्मा के नाम एक और उपलब्धि

मथुरा में सौंख रोड पदमपुरी में रहने वाली बीएससी फाइनल की छात्र प्रेरणा के रिकॉर्ड की सीडी देखने के बाद यूनिवर्सल रिकार्ड फोरम के डायरेक्टर सुनील जोशी ने कोलकाता आमंत्रित किया था।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Mon, 05 Sep 2016 12:20 PM (IST) Updated:Mon, 05 Sep 2016 12:34 PM (IST)
'मेमोरी गर्ल' प्रेरणा शर्मा के नाम एक और उपलब्धि

मथुरा (जेएनएन)। कान्हा की नगरी मथुरा में मेमोरी गर्ल प्रेरणा शर्मा की उपलब्धियों का रिकार्ड बढ़ता जा रहा है। लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराने के बाद अब यूनिवर्सल रिकार्ड फोरम में भी उनका नाम दर्ज हो चुका है। प्रेरणा कहती है कि उसका सपना गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने का है।

मथुरा में सौंख रोड पदमपुरी में रहने वाली बीएससी फाइनल की छात्र प्रेरणा के रिकॉर्ड की सीडी देखने के बाद यूनिवर्सल रिकार्ड फोरम के डायरेक्टर सुनील जोशी ने उन्हें कोलकाता आमंत्रित किया था।

पांचवीं के छात्र को याद है 2000 तक पहाड़ा, चुटकियों में करता है गुणा

प्रेरणा ने परसों अपनी याददाश्त के दम पर एक मिनट में बोर्ड पर लिखे सौ अंक सुनाकर सभी को हैरत में डाल दिया और यूनिवर्सल रिकॉर्ड फोरम में अपना नाम दर्ज करा लिया। जनवरी में प्रेरणा ने अपने कदम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर बढ़ाए थे। उस समय 100 अंक सुनाकर चंडीगढ़ के युवक का रिकॉर्ड तोड़ा था।

भावनाओं का उमडता सैलाब लेकर कृष्ण भक्ति में रम गए झूमते गाते श्रद्धालु

जुलाई में जीएलए विवि में वियतनाम के 148 अंक का रिकॉर्ड तोड़कर एशिया बुक में अपना नाम दर्ज कराया। इसी दौरान मौजूद लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों ने भी एक सीडी बनाई थी और प्रेरणा का टेस्ट लिया था। अगस्त में उसका नाम लिम्का बुक रिकॉर्ड में शामिल हुआ। प्रेरणा को 600 वर्ष का कलेंडर भी याद है।

chat bot
आपका साथी