Gorakhpur Top News: एक नजर में पढ़ें- गोरखपुर व आसपास के जिलों की प्रमुख खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में...

Gorakhpur Hindi News गोरखपुर व आसपास के जिलों में मंगलवार को खबरों का सिलसिला जारी रहा। दिनभर चर्चा में रहने वाली खबरों में गोरखपुर व महराजगंज में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत व देवरिया में हत्या का मामला सहित कई खबरें शामिल रहीं। कम शब्दों में पढ़ें प्रमुख खबरें...

By Pragati ChandEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 08:02 PM (IST)
Gorakhpur Top News: एक नजर में पढ़ें- गोरखपुर व आसपास के जिलों की प्रमुख खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में...
पढ़िए- गोरखपुर व आसपास की प्रमुख खबरें- जागरण

1- Chess Olympiad Torch Relay: गोरखपुर में बोले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बच्चों में रणनीतिक कौशल का विकास करता है शतरंज

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि शतरंज ऐसा खेल है, जो बच्चों की मेधा और प्रतिभा को बढ़ाने का कार्य करता है। इस खेल में चली जाने वाली चालों से बच्चों में रणनीतिक कौशल का विकास होता है। कृषि मंत्री मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित प्रथम शतरंज ओलिंपियाड टार्च रिले समारोह को संबोधित कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर-

2- Gorakhpur News: शेयर कारोबार सिखाने के बहाने नागालैंड की युवती से किया दुष्कर्म, शादी का दबाव बनाने पर दी जान से मारने की धमकी

गोरखपुर जिले में शेयर कारोबार सिखाने का झांसा देकर युवक ने छात्रा से दुष्कर्म किया। शादी करने का झांसा देकर पुलिस से शिकायत करने से रोक दिया। शेयर खरीदने के लिए रुपये लेकर हड़पने के बाद दूरी बना ली। शादी करने के लिए दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। नागालैंड की रहने वाली छात्रा की शिकायत पर दुष्कर्म, रुपये हड़पने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर कैंट थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। पढ़ें पूरी खबर-

3- Corona Update: गोरखपुर में डराने लगा है संक्रमण, इन लोगों पर है कोरोना की बुरी नजर- विशेषज्ञों ने दी ये खास सलाह

गोरखपुर जिले में कोविड संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है। इसकी चपेट में सबसे ज्यादा 19 से 60 के बीच के लोग हैं। बच्चों व 60 वर्ष से ऊपर के लोगों में संक्रमण काफी कम है। विशेषज्ञों ने कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की सलाह दी है। सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दूबे का कहना है कि पिछली तीन लहरों के दौरान हमने मास्क व शारीरिक दूरी का प्रयोग कर इस माहमारी को हराया है। सतर्कता के चलते इस बार भी कोरोना मात खाएगा। पढ़ें पूरी खबर-

4- महराजगंज में मौसम का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से कि‍शोरी समेत दो की मौत- दो घायल

महराजगंज जिले के डिगही व रौतार गांव में मंगलवार की सुबह ब‍िजली ग‍िरने से एक क‍िशोरी समेत दो लोगों की मृत्‍यु हो गई। जबक‍ि दो व्‍यक्‍त‍ि गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा खेत में धान की रोपाई करते समय हुआ। मौके पर पहुंची राजस्‍व व पुल‍िस टीम घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करा आवश्‍यक कार्रवाई में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर-

5- सीबीएसई ने आसान की विद्यार्थियों की राह, अब घर बैठे मिल जाएगी गायब दस्तावेज की दूसरी कॉपी- जानें कैसे 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्रों को अब अपने अंकपत्र, माइग्रेशन व अन्य दस्तावेज खो जाने पर द्वितीय प्रति के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बोर्ड ने छात्रों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए राह आसान कर दी है। संबंधित छात्र-छात्राएं बोर्ड के पोर्टल www.cbse.gov.in पर दस्तावेज की द्वितीय प्रति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी सही होने पर दस्तावेज छात्र के घर तक पहुंचाएगा। पढ़ें पूरी खबर-

6- Gorakhpur News: सड़क हादसे में किशोर की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा, वीडियो बना रहे राहगीरों को दौड़ाकर पीटा

गोरखपुर जिले के भटहट-बांसस्थान मार्ग पर जंगल माघी के पास जेसीबी की चपेट में आए बाइक सवार किशोर की मौत और उसके दो साथियों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद जुटे गांव के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जेसीबी, डंपर में तोड़फोड़ करने के साथ ही भटहट-बांसस्थान मार्ग पर किशोर का शव रख जाम लगा दिया। वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए राहगीरों की पिटाई कर उनके वाहन में तोड़फोड़ की। सीओ चौरी चौरा व नायब तहसीलदार ने आर्थिक मदद व कार्रवाई का भरोसा देकर तीन घंटे बाद जाम खत्म कराया। पढ़ें पूरी खबर-

7- Gorakhpur News: नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने की 16.82 की ठगी, एयर होस्टेस समेत तीन पर दर्ज किया मुकदमा

गोरखपुर जिले में एम्स व इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने 16.82 लाख रुपये ले लिए। नौकरी न मिलने पर रुपये वापस करने का दबाव बनाने पर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। पीड़ित जब ज्वाइन करने पहुंचे तो जालसाजी की जानकारी हुई। खोराबार थाना पुलिस ने जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद खुद को एयर होस्टेस बनाने वाली युवती उसके साथी समेत तीन लोगों के खिलाफ जालसाजी कर रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर-

8- गोरखपुर में बुजुर्ग का अपहरण कर फैलाई सनसनी, बदमाशों ने चिट्ठी भेज मांगी एक करोड़ की फिरौती

गोरखपुर जिले के बांसगांव क्षेत्र के बैदौली गांव के 72 वर्षीय झब्बू यादव का अपहरण करके बदमाशों ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। फिरौती के लिए बदमाशों ने झब्बू यादव के पड़ोसी के घर चिट्ठी भी भेजी है। बुजुर्ग 24 जून की रात से ही घर से गायब है। हालांकि पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है। बावजूद इसके मामले की छानबीन के लिए थाने के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम लगाई गई है। गांव के कुछ संदिग्धाें को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पढ़ें पूरी खबर-

9- अजब- गजब: दारोगा व सिपाही ने पीड़ित से ही वसूल लिए 25 हजार रुपये, गंभीर धारा में फंसाने की दी धमकी- निलंबित

गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना पुलिस का एक अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित से ही 25 हजार रुपये वसूल लिया और धमकी दी कि रुपये नहीं देने पर उसके विरुद्ध गंभीर धाराएं लगा दी जाएंगी। इससे उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने मामले को सही पाया और पिपराइच थाने के उपनिरीक्षक अतुल कुमार सिंह व आरक्षी आकाश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर-

10- प्रेमिका से मिलने पहुंचे बदमाश को ग्रामीणों ने पीटा, तमंचा के साथ किया पुलिस के हवाले

गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे बदमाश को गांव के लोगों ने तमंचा के साथ पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया आरोपित 10 दिन पहले जमानत पर जेल से छूटा था। आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर गुलरिहा थाना पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। पढ़ें पूरी खबर-

chat bot
आपका साथी