इन 3 आसान तरीकों से करें एंड्रॉयड से कंम्पूटर में फाइल ट्रांसफर

वायरलेस, केबल और अपलोडिंग के जरिए आसानी से फाइल्स को एंड्राइड से पीसी में ट्रांसफर किया जा सकता है

By Shubham ShankdharEdited By: Publish:Mon, 08 Jan 2018 06:16 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jan 2018 12:45 PM (IST)
इन 3 आसान तरीकों से करें एंड्रॉयड से कंम्पूटर में फाइल ट्रांसफर
इन 3 आसान तरीकों से करें एंड्रॉयड से कंम्पूटर में फाइल ट्रांसफर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। एक समय था जब स्मार्टफोन्स की स्टोरेज 4 या 8 जीबी तक होती थी, पर अब बाजार में कई स्मार्टफोन्स हैं जिनकी इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी तक है। लेकिन क्या इतनी स्टोरेज काफी है? जवाब है नहीं। एचडी क्वालिटी के इस दौर में फोटो और वीडियोज का साइज इतना बड़ा होता है कि जितना भी स्टोरेज हो कम पड़ता है। बैकअप बनाने के लिए हमें अपनी फाइल्स पीसी में ट्रांसफर करनी पड़ती है। हम आपको उन तीन तरीकों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपना डाटा पीसी में आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे।

वायरलेस ट्रांसफर- वायलेस प्रॉसेस में किसी भी केबल की जरुरत नहीं पड़ती है। इसके लिए कई एप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं, जैसे- शेयर इट(Share It), जेंडर(Xender)। आपको गूगल प्ले पर जाकर एप को डाउनलोड करना होगा इसके बाद एप पर क्लिक कर के उसे ओपन करना होगा अगर आप जेंडर एप का इस्तेमाल करते हैं तो ‘कनेक्ट टू पीसी’(Connect To PC) ऑप्शन में जाकर क्लिक करें पीसी ब्राउसर में जा कर वेब जेंडर ओपन करें वेब पर जो क्यूआर(QR) कोड दिखेगा उसे स्कैन करें इसके बाद मोबाइल से फाइल को अपलोड करें और फिर इसे अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड करें


केबल ट्रांसफर- यूएसबी(USB) के जरिए फाइल को सिस्टम पर ट्रांसफर करना सबसे आसान और पुराना तरीका है। इसके लिए न तो आपको किसी वाई-फाई की जरुरत है और न ही किसी वायरलेस नेटवर्क की।

फोन और पीसी को यूएसबी केबल से कनेक्ट करें डेवेलपर ऑप्शन पर जाएं यूएसबी डीबगिंग को इनेबल करें इस बात का ध्यान रखें कि यूएसबी का कनफिगरेशन एमटीपी(MTP) पर सेट हो अब अपने डेस्कटॉप के माय कंम्पूटर(My Computer/This PC) पर क्लिक करें यहां ‘कनेक्ट योर फोन’ का एक ऑप्शन आएगा, वहां जाकर आप अपने फाइल्स को सीधे पेस्ट कर सकते हैं

अपलोडिंग- इस ऑप्शन की मदद से आप सीधे अपनी फाइल्स को क्लाउड सरवर पर अपलोड कर सकते हैं।  फिर किसी भी सिस्टम पर बाद में डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल ड्राइव समेत कई सरवर हैं, जिनकी मदद से आप फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप गूगल ड्राइव इस्तेमाल करते हैं तो,

अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल ड्राइव के एप पर जाएं अपलोड पर क्लिक करें अपने फोटो, वीडियोज या किसी भी डाक्यूमेंट को अपलोड कर सकते हैं अब अपने पीसी में जाकर गूगल ड्राइव पर लॉग इन करें सरवर से अपने फाइल्स को किसी भी सिस्टम पर डाउनलोड कर सकते हैं

यह भी पढ़ें:

एंड्रॉयड गेम्स कर रहे हैं यूजर्स के TV देखने की आदतों को ट्रैक: रिपोर्ट

2017 के ये टॉप 3 टेलीविजन क्यों हैं 2018 के लिए परफेक्ट?

2018 में कौन से मिररलेस कैमरे होंगे आपके लिए किफायती, जानिए

CES 2018: 8k रिजोल्यूशन के साथ टीवी जगत में तहलका मचाने आ रही है ये कंपनी

chat bot
आपका साथी