एंड्रॉयड गेम्स कर रहे हैं यूजर्स के TV देखने की आदतों को ट्रैक: रिपोर्ट
गूगल प्ले पर मौजूद कई गेम्स आपकी आदतों को ट्रैक कर रहे हैं।
नई दिल्ली(टेक न्यूज)। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कई एंड्रॉयड गेम्स यूजर्स के टीवी देखने की आदतों को ट्रैक करने की क्षमता रखते हैं। यह जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये गेम्स इस तरह की क्षमता रखते हैं कि ये आपके टीवी पर चल रहे प्रोग्राम को सुन सकते हैं। इसके जरिए वे यूजर्स की आदतों को मॉनिटर करके विज्ञापन दिखाते हैं।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर 250 से ज्यादा गेम्स ऐसे हैं जो एक ही सॉफ्टवेयर पर चलते हैं। ये सॉफ्टवेयर यूजर्स की आदतों पर निगरानी रखकर ये पता लगाता है कि उन्हें क्या पसंद है। इसके आधार पर वे यूजर्स को विज्ञापन भेजते हैं।
सॉफ्टवेयर को माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया बेस्ड अलफांसो ने डिजाइन किया है। सॉफ्टवेयर डिवाइस में लगे बिल्ट-इन माइक्रोफोन का इस्तेमाल ये समझने के लिए करता है कि टीवी पर क्या चल रहा है। टीवी शोज और विज्ञापनों के अलावा कई बार सॉफ्टवेयर ये भी जानने की कोशिश करता है कि यूजर किस जगह पर है और वो कौन सी फिल्म देख रहा है। यूजर्स की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बनाए गए इस सॉफ्टवेयर की मदद से विज्ञापनदाता लोगों तक उनकी पसंद का विज्ञापन पहुंचातें हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक सॉफ्टवेयर किसी भी व्यक्ति की आवाज रिकॉर्ड नहीं करता है। हालांकि अगर फोन के बैकग्राउंड में गेम चल रहा हो तो ये सॉफ्टवेयर पॉकेट के अंदर से ही आवाज को पहचान सकता है।
अलफांसो ने उन गेम्स का नाम नहीं बताया है जो इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन माना जा रहा है कि ऐसे कई और एप्स हो सकते हैं जो इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल और आईओएस पर ऐसे करीब 1000 एप्स और गेम्स हो सकते हैं जो इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।