Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017 के इन स्मार्टफोन्स का नए साल में भी रहेगा जलवा बरकरार

    By Shubham ShankdharEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jan 2018 10:39 AM (IST)

    जानें 2017 के उन 4 स्मार्टफोन्स के बारे में जो 2018 में भी आपके लिए हो सकते हैं किफायती

    2017 के इन स्मार्टफोन्स का नए साल में भी रहेगा जलवा बरकरार

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। नए साल में जहां मोबाइल कंपनियां बाजार में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार हैं वहीं 2017 के कई स्मार्टफोन्स ऐसे हैं जिनकी चमक 2018 में भी बरकरार हैं। हम 2017 के बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हो सकते हैं आपके लिए किफायती। तो आइए जानते हैं कि परफार्मेंस और फीचर्स के मामले में 2017 के कौन से फोन हैं जो नहीं हुए हैं 2018 में पुराने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी नोट 8: भारतीय बाजार में एप्पल के नए आईफोन मोबाइल को सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 से कड़ा मुकाबला मिल रहा है। 67,900 रुपए वाले इस फोन को आईफोन 8 के विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है।

    फीचर्स- गैलेक्सी नोट 8 में इंडस्ट्री का पहला इनफिनिटी डिस्प्ले इस्तेमाल हुआ है। फोन में 6.3 इंच की स्क्रीन है जिसका रिजॉलूशन 1440X2960 पिक्सल है। फोन में 6 जीबी का रैम और 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है।      (इनबिल्ट स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है)। फोन का प्रोसेसर 64 बिट एक्सीनॉस 8895 ऑक्टाकोर एसओसी पर काम करता है। हैवी ग्राफिक्स गेम्स के लिए फोन में वुलकन एपीआई स्पोर्ट दिया गया है। गैलेक्सी नोट 8 में ड्यूल ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सेटअप के साथ 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। पहले में वाइड एंगल ऑटो फोकस कैमरा है जिसका अपर्चर 1.7 है जबकि दूसरे कैमरे में टेलीफोटो फीचर दिया गया है और इसका अपर्चर 2.4 है। फोन में 2X ऑप्टिकल जूम और 10X तक डिजिटल जूम का ऑपशन मौजूद है। फोन में 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके चलते फोन 1 घंटे 43 मिनट में 0 से 100 फीसद तक चार्ज हो जाता है।

    आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस: आईफोन ने नए ग्लास और एल्युमिनियम डिजाइन के साथ 2017 में आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस लॉन्च किया था। फोन में ए11 बायोनिक चिप है जो एआर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए दिया गया है। आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस 64जीबी और 256 जीबी कैपेसिटी के साथ बाजार में उपलब्ध हैं। फोन की कीमत बाजार में 64,000 रुपये से शुरू होती है।

    फीचर्स- फोन में किसी भी स्मार्टफोन की तुलना में सबसे ज्यादा ड्यूरेबल ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। फोन स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर में उपलब्ध हैं। आईफोन 8 प्लस 64 जीबी रैम की कीमत 73,000 रुपये से शुरु होती है जबकि 256 जीबी रैम की कीमत करीब 86,000 रुपये है। आईफोन 8 की स्क्रीन 4.7 इंच है जबकि आईफोन 8 प्लस की स्क्रीन 5.5 इंच है। दोनों ही फोन में रेटिना डिस्प्ले है जिससे स्क्रिन की क्वालिटी निखरकर आती है। फोन से 4k रिकॉर्डिंग की जा सकती है। दोनों ही फोन में 1.8 और 2.8 के अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है।

    नोकिया 8: नोकिया 8 की भारतीय बाजार में कीमत 36,999 रुपये है।
    फीचर्स- फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर F/2.0 है। कैमरे में फेज डिटेक्शन ऑटो फोक्स(PDAF), आईआर रेंज फाइंडर और ड्यूल टोन फ्लैश फीचर्स दिए गए है। वहीं सेल्फी कैमरे की बात की जाए तो इसमे भी F/2.0 अपर्चर और PDAF फीचर्स के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 2.5डी कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 5.3 इंच क्यूएचडी आईपीएस का डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ एंड्राइड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की इंटरनल मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3090 एमएएच की बैटरी दी गई है जिससे फोन तेजी से चार्ज हो जाता है।

    आईफोन एक्स- मोबाइल बाजार में जिस फोन ने 2017 के अंत में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो था आईफोन एक्स। आईफोन एक्स के 64 जीबी वाले फोन की कीमत 89,000 रुपये है जबकि 256जीबी वाले फोन की कीमत 1,02,000 रुपये।

    फीचर्स- फोन को अनलॉक करने के लिए फेस आईडी फीचर दिया गया है जो कि रात के अंधेरे में भी बेहतरीन काम करता है। आईफोन एक्स में 5.3 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले है जिससे फोन की क्वालिटी ज्यादा शार्प आती है। फोन में ए11 बायोनिक चिप लगा हुआ है जो फोन को ज्यादा पावर देता है। साथ ही फोन में वायरलेस चार्जिंग और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner