Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में फिर तेज धूप ने बढ़ाई बैचैनी; शाम काे बूंदाबांदी के आसार

Weather Forecast Ludhiana मानसून पंजाब से विदा हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिन तक मौसम साफ रहेगा। बीच-बीच मे बादल नजर आ सकते हैं। इसके बाद 13 व 14 अक्टूबर को मौसम बदलेगा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 09:58 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 09:58 AM (IST)
Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में फिर तेज धूप ने बढ़ाई बैचैनी; शाम काे बूंदाबांदी के आसार
मानसून पंजाब से विदा हो चुका है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Weather Forecast Ludhiana: शहर में शनिवार सुबह की शुरुआत तेज धूप से हुई। सुबह ही धूप के तेवर तल्ख रहे। सुबह आठ बजे पारा 24 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं हवा भी बंद रही। जिसकी वजह से लोगो को गर्मी की चुभन महसूस हो रही थी। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुतबिक दोपहर बाद बादल छाए रह सकते है। शाम को बूंदाबांदी के भी आसार है। पिछले तीन दिन से पड़ रही गर्मी ने लाेगाें का जीना मुहाल कर दिया है।

यह भी पढ़ें-National Cyber ​​Security : यूजीसी के निर्देश के बाद कालेज एक्टिव, स्टूडेंट्स काे साइबर अपराधाें बारे किया जाएगा जागरूक

तीन दिन तक मौसम रहेगा साफ

हालांकि अब मानसून पंजाब से विदा हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिन तक मौसम साफ रहेगा। बीच-बीच मे बादल नजर आ सकते हैं। इसके बाद 13 व 14 अक्टूबर को मौसम बदलेगा। दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश हल्की होगी।

यह भी पढ़ें-Electricity Crisis In China: चीन के बिजली संकट से लुधियाना की इंडस्ट्री पर संकट, स्वदेशी कोयले के दामों में इजाफा

बारिश फसल के लिए नुकसानदायक

कृषि माहिरों का कहना है कि इस वक्त केवल धूप की जरूरत है। बारिश न हो तो अच्छा है। क्योंकि धान मंडियों में पहुंच रही है। हल्की बारिश भी होती है तो इससे धान में नमी बढ़ जाएगी, जिससे किसानों को आर्थिक तौर पर नुकसान होगा। पंजाब के किसानाें काे पहले ही परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। यदि अब बारिश हुई ताे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। पहले से ही इस साल सितंबर में लगातार बारिश होने से धान की कटाई काफी लेट शुरू हुई है। हालांकि पंजाब में इस बार मानसून मेहरबान रहा। कई सालाें के बाद इस बार जिले में भी जमकर बारिश हुई।

यह भी पढ़ें-Vegetables Prices Hike: लुधियाना में टमाटर-प्याज के दाम डेढ़ गुना बढ़े, 100 रुपये किलाे बिक रही शिमला मिर्च

chat bot
आपका साथी