Move to Jagran APP

Ludhiana News: धार्मिक स्थल से माथा टेककर लौट रहे थे श्रद्धालु, नहर किनारे पलटी बोलेरो; दो बच्चों समेत चार की मौत

लुधियाना शहर के अंतर्गत माछीवाड़ा के निकट बहती सरहिंद नहर के पास एक बड़ा हासदा हो गया। यहां धार्मिक स्थल से माथा टेककर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो कार नहर के किनारे पलट गई। इस हादसे में दो महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा घायल हो गया। जिसकी तलाश जारी है। इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए हैं।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Fri, 24 May 2024 12:05 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 12:05 PM (IST)
सरहिंद नहर किनारे पलटी बोलेरो; दो बच्चों समेत चार की मौत

जेएनएन, लुधियाना। Ludhiana News: शहर के अंतर्गत माछीवाड़ा के निकट बहती सरहिंद नहर के बहिलोलपुर पुल के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां धार्मिक स्थल से माथा टेककर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो कार नहर के किनारे पलट गई। इस हादसे में मां-बेटी समेत दो बच्चों की मौत हो गई।

मृतकों में शुमार दो महिलाएं हैं जिनकी पहचान महिंदर कौर (65) और करमजीत कौर (52) के रूप में हुई। वहीं जिन बच्चों की मृत्यु हुई है, उनकी पहचान नहीं हो पाई है। इसके अलावा एक अन्य बच्चा सुखप्रीत सिंह (7) नहर में लापता है। जिसकी तलाश जारी है। 

धार्मिक जगह से लौट रहे थे श्रद्धालु

मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो कार में थाना पायल के अधीन गांव निजामपुर, डांगोवाल और छिबड़ा के 15 से अधिक महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल थे। वह कल डेरा बाबा वडभाग सिंह जी के माथा टेकने गए थे। 

परिवार के सभी सदस्य नई महिंद्रा पिकअप बोलेरो में सवार होकर माथा टेककर आज सुबह जब बाबा वडभाग सिंह से वापस अपने गांव जा रहे थे। तभी रास्ते में बहिलोलपुर गांव निकट सरहिंद नहर के किनारे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जो सड़क से करीब 30 फुट नीचे नहर किनारे जा गिरी।

दो बच्चों की मौके पर ही मौत 

हालांकि पेड़ों ने गाड़ी को नहर में गिरने से रोक लिया, लेकिन एक बच्चा सुखप्रीत सिंह पानी में गिरकर बह गया, जबकि बाकी सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला महिंदर और करमजीत कौर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

घायलों का इलाज जारी

हादले में घायल हुए 12 श्रद्धालुओं का इलाज चमकौर साहिब अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर जुटे लोगों ने क्रेन बुलाकर गाड़ी को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भी भेजा।

घायलों में अमनप्रीत कौर वासी सिहोड़ा, सरूप सिंह वासी चीमा, प्रितपाल कौर वासी सिहोड़ा, रूप सिंह वासी लध्धर, संदीप कौर वासी निजामपुर, प्रवीन कौर वासी निजामपुर, बलजिंदर सिंह वासी सिहोड़ा, सुखवीर कौर फलौड़, गयान कौर वासी निजामपुर, मनप्रीत कौर वासी डांगो, जीवन सिंह वासी सिहोड़ा, गुरप्रीत सिंह वासी निजामपुर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- PM Modi Visit Punjab: पंजाब में आज इन दो जिलों में रैलियां करेंगे पीएम मोदी, अलर्ट मोड पर BSF और पुलिस के जवान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.