कश्मीर के कारण बातचीत से बच रहा भारत : पाकिस्तान

पाकिस्तान ने कहा है कि भारत बातचीत करने से बच रहा है, क्योंकि उसे पता है कि उसको कश्मीर और अन्य मुद्दों पर वार्ता मंच पर चर्चा करनी होगी।

By anand rajEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 12:28 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 06:33 AM (IST)
कश्मीर के कारण बातचीत से बच रहा भारत : पाकिस्तान

इस्लामाबाद (प्रेट्र)। पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि कश्मीर और अन्य मसलों पर बातचीत से बचने के लिए भारत शांति वार्ता करने से बच रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने यह बात कही।

पीएम मोदी ने सोमवार को एक साक्षात्कार में कहा था कि उनके कूटनीतिक प्रयासों के कारण दुनिया यह देख चुकी है कि भारत को अब पाक से बातचीत में कोई हिचक नहीं है।

मोदी की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए अजीज ने कहा कि दरअसल भारत बातचीत करने से बच रहा है, क्योंकि उसे पता है कि उसको कश्मीर और अन्य मुद्दों पर वार्ता मंच पर चर्चा करनी होगी। अजीज ने कहा कि प्रधानमंत्री का तर्क समझ से परे है।

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, अजीज ने कहा कि हमारे पास भारत के साथ विस्तृत और संयोजित बातचीत की रूपरेखा है, जिसमें लोगों के बीच आपसी संपर्क, वीजा और मछुआरों के मामले, व्यापार और आर्थिक सहयोग, कश्मीर, सियाचीन और सर क्रीक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सियाचीन में भारतीय सेना की मौजूदगी है और पिछली बार जब दोनों सरकारों में एक सहमति बनी भी तो भारत की सेना ने उससे इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ेः दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी