Move to Jagran APP

अमेरिका से वोट डालने जमशेदपुर पहुंचे आशीष और नेहा, कहा- भारत को मजबूत राष्‍ट्र बनाने की हमारी भी जिम्‍मेदारी

Jharkhand Election 2024 लोकसभा चुनाव के छठे और झारखंड में तीसरे चरण के तहत चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों रांची धनबाद जमशेदपुर तथा गिरिडीह में मतदान होना है। इसे लेकर मतदाताओं में उत्‍साह चरम पर है। लोग अमेरिका से भी वोट डालने आ रहे हैं। आशीष और नेहा मतदान के लिए अमेरिका के टेक्‍सास से यहां पहुंचे हुए हैं और मतदान की अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

By Arvind Shrivastava Edited By: Arijita Sen Published: Fri, 24 May 2024 12:05 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 12:05 PM (IST)
अमेरिका से जमशेदपुर वोट देने के लिए आए नेहा और आशीष

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Jharkhand Election 2024 : वोट देने के लिए अमेरिका के टेक्सास से आशीष और उनकी पत्नी नेहा निहारिका शहर पहुंची हैं। बकौल आशीष जमशेदपुर संसदीय लोकसभा सीट पर जैसे ही मतदान की तारीख तय हुई, हमने अपना टिकट कराया।

2019 में भी अमेरिका से वोट डालने आए थे भारत

आशीष टेक्सास की एक कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं जबकि पत्नी नेहा निहारिका भी वहीं नौकरी करती हैं। आशीष टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में जबकि नेहा बिष्टुपुर स्थित डीएन मदन स्कूल में अपना मतदान करेंगे।

आशीष का कहना है कि हम भले ही पिछले कई वर्षों से अमेरिका में क्यों न काम करते हों लेकिन हमारी पहचान हमेशा एक भारतीय के रूप में रही है। हमारा देश भारत एक मजबूत राष्ट्र बने, इसलिए हम वर्ष 2019 में भी वोट करने अमेरिका से भारत आए थे।

नेहा टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर अनिल कुमार सिन्हा की बेटी है और अपने पिता के यहां टेल्को स्थित आवास पर ठहरी हैं।

शनिवार को इन चार सीटों पर होगा घमासान

गौरतलब है कि 25 मई यानी कि कल शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे और झारखंड में तीसरे चरण के तहत चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों रांची, धनबाद, जमशेदपुर तथा गिरिडीह में मतदान होना है। इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 

चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में कुल 82,16,506 मतदाता हैं, जिनके लिए  5,004 लोकेशनों में कुल 8,963 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 1,319 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में हैं, जबकि कुल 3,685 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं।

ये भी पढ़ें:  

Jharkhand Election 2024 : क्‍या कल भी होगी बारिश? बदलते मौसम में पोलिंग पार्टियों को बूथ तक शीघ्र पहुंचने के निर्देश

'गाढ़ी कमाई लूटने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा', 400 पार सीटों पर क्या बोले शिवराज सिंह चौहान, पढ़िए इंटरव्यू


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.