तेल के कुएं में मिला लापता आइओसी अधिकारी

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक स्तर का अधिकारी तेल के कुएं में मिला। रविवार दोपहर कार्यालय के लिए निकले कौशिक बोरा को जंगल क्षेत्र स्थित तेल के रसायनों से भरे कुएं से सोमवार को निकाला गया।

By Edited By: Publish:Mon, 27 Oct 2014 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 07:39 PM (IST)
तेल के कुएं में मिला लापता आइओसी अधिकारी

गुवाहाटी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक स्तर का अधिकारी तेल के कुएं में मिला। रविवार दोपहर कार्यालय के लिए निकले कौशिक बोरा को जंगल क्षेत्र स्थित तेल के रसायनों से भरे कुएं से सोमवार को निकाला गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक [तिनसुकिया] लम्हाओ डांगॉल ने बताया कि रविवार शाम जिस जगह पर उनकी कार मिली थी, वहां से एक किलोमीटर दूर स्थित तेल के कुएं से उन्हें सुरक्षित निकाला गया। यह अपहरण का मामला नहीं है। जांच में पता चला है कि बोरा अवसाद के शिकार हैं और परेशान हालत में वह खुद जंगल की ओर गए थे। डांगॉल के अनुसार, बोरा की पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका दिल्ली के अपोलो अस्पताल से इलाज कराया गया था। आइओसी के दिग्बोई रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक बोरा फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित हैं।

पढ़ें: राज्यपालों के बाद अब निदेशकों की बारी

पढ़ें: इंडियन ऑयल कैंपस में मॉक ड्रिल

chat bot
आपका साथी