Move to Jagran APP

कभी दुष्कर्म पीड़िता की मदद कर सुर्खियों में आया, अब 19 नाबालिगों से कुकर्म के लगे आरोप; गिरफ्तार हुआ आचार्य राहुल

Ujjain News गुरुकुल दंडी आश्रम में 19 नाबालिगों के साथ कुकर्म के मामले में महाकाल पुलिस ने आश्रम के एक आचार्य और सेवादार पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित आचार्य राहुल शर्मा कुछ समय पहले दुष्कर्म पीड़िता की मदद करने के मामले में सुर्खियों में आया था। सेवादार अजय ठाकुर को कल देर रात सीहोर ज‍िले के आष्‍टा से गिरफ्तार क‍िया गया।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Published: Thu, 02 May 2024 10:49 AM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 11:09 AM (IST)
Ujjain News गुरुकुल दंडी आश्रम में 19 नाबालिगों से कुकर्म।

जेएनएन, उज्जैन। Ujjain News बड़नगर रोड स्थित गुरुकुल दंडी आश्रम में 19 नाबालिगों के साथ कुकर्म के मामले ने सभी को हैरत में डाल दिया है। इस मामले में महाकाल पुलिस ने मंगलवार देर रात आश्रम के एक आचार्य और सेवादार पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है।

loksabha election banner

दुष्कर्म पीड़िता की मदद कर सुर्खियों में आया था आचार्य

वहीं दूसरी ओर फरार सेवादार अजय ठाकुर को भी पकड़ लिया गया है। आरोपित आचार्य राहुल शर्मा कुछ समय पहले दुष्कर्म पीड़िता की मदद करने के मामले में सुर्खियों में आया था। अजय ठाकुर को कल देर रात सीहोर ज‍िले के आष्‍टा से गिरफ्तार क‍िया गया। 

महाकाल पुलिस के अनुसार 30 साल से संचालित हो रहे गुरुकुल दंडी आश्रम में बच्चे वेद अध्ययन, कर्मकांड, पंडिताई सीखने आते हैं। वर्तमान में यहां 140 बच्चे पढ़ने के लिए अलग-अलग शहरों से आए हैं। यहीं रहते हैं। इनमें उज्जैन सहित देवास, राजगढ़, मंदसौर आदि शहरों के बच्चे शामिल हैं।

नवरात्र में बच्चों ने माता-पिता से की थी शिकायत

बच्चों की उम्र 11 से 15 साल के बीच बताई जा रही है। चैत्र नवरात्र के समय कुछ बच्चों ने अपने माता-पिता से आश्रम में हो रही हरकतों के बारे में बताया था। सेवादार अजय ठाकुर पर आरोप लगाए थे। स्वजन ने आश्रम के संचालक गजानन सरस्वती से बात की। इस पर सरस्वती ने अजय ठाकुर को आश्रम से निकाल दिया था।

अभिभावक एकजुट हुए तो  हुआ पर्दाफाश

आश्रम के कुछ बच्चों द्वारा अपने माता-पिता से शिकायत के बाद अभिभावक एकजुट हो गए। सभी ने वाट्सएप ग्रुप बनाकर तय किया कि मंगलवार को सभी आश्रम जाएंगे और बैठक करेंगे। मंगलवार को 20 बच्चों के स्वजन और आश्रम संचालक गजानन सरस्वती के बीच बैठक हुई।

इसी दौरान कुल 19 बच्चों ने सेवादार अजय ठाकुर के साथ आश्रम में पढ़ाने वाले आचार्य राहुल शर्मा का नाम लिया। बच्चों ने इनकी सारी करतूतें सामने रख दी और कहा कि ये दोनों बच्चों को अपने कमरे में बुलाते हैं और गलत हरकत करते हैं। इस पर स्वजन भड़क गए।

इसके बाद आश्रम संचालक गजानन सरस्वती ने राहुल शर्मा को आश्रम बुलाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शर्मा को हिरासत में लेकर मंगलवार देर रात उसके और अजय ठाकुर के खिलाफ आइपीसी की धारा 377, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपित अजय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.