Mumbai: मुंबई पुलिस ने 25 लाख रुपये के लूट मामले में 6 लोगों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

फरियादी ने जब ऑटो चालक का विरोध किया तो फर्जी सिपाही ने मारपीट कर रुपये छीन लिये और मौके से फरार हो गया। तिलक नगर थाने में 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 07 Dec 2022 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2022 07:03 PM (IST)
Mumbai: मुंबई पुलिस ने 25 लाख रुपये के लूट मामले में 6 लोगों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
75 लाख रुपए के नकली नोट होने का दावा करते हुए नोटों के बंडल दिए गए।

मुंबई, अनुराग कांबले (मिड डे)। तिलक नगर पुलिस ने शिक्षण संस्थान के संस्थापक को 75 लाख रुपये के नकली नोट देने के बहाने उनसे 25 लाख रुपये लूटने के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पैसे के साथ शिकायतकर्ता को घाटकोपर बुलाया था और फिर पुलिस वाला बनकर एक अन्य व्यक्ति पैसे ले गया। फरियादी ने थाने पहुंचकर अपराध दर्ज कराया, रैकेट का सरगना अब भी फरार है।

गिरोह के सदस्यों ने शिकायतकर्ता से किया संपर्क

शिकायतकर्ता वाडा, पालघर में एक शिक्षा संस्थान के 25 वर्षीय संस्थापक हैं। उसके एक दोस्त ने उसे बताया कि अगर वह 25 लाख रुपये की व्यवस्था कर किसी को सौंप दे तो वे उससे तीन गुना नकली नोट दे देंगे। शिकायतकर्ता सौदे से आकर्षित हुआ और उसने अक्टूबर 2022 में घाटकोपर में एक हैंडलर के साथ बैठक की। "पैसे मिलने का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने पैसे की व्यवस्था की और 25 नवंबर की दोपहर को घाटकोपर आ गए। उन्होंने हैंडलर से मिलने के लिए एक जगह पर इंतजार किया लेकिन जब वह नहीं पहुंचे। शिकायतकर्ता ने रेलवे स्टेशन की ओर चलना शुरू कर दिया।

जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्यों में से एक ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया और पूछा कि क्या वह सौदा करने आया था। जब शिकायतकर्ता ने सकारात्मक जवाब दिया तो उसे एक ऑटो के अंदर बैठने को कहा। उसे 75 लाख रुपए के नकली नोट होने का दावा करते हुए नोटों के बंडल दिए गए।

जब शिकायतकर्ता के हाथ नकली नोट लगा बैग लगा तो एक व्यक्ति पुलिस अधिकारी होने का दावा करते हुए ऑटो के पास पहुंचा। शिकायतकर्ता डर गया क्योंकि एक व्यक्ति ने खुद को एक पुलिस वाला होने का दावा करते हुए उसे अपने साथ पुलिस चौकी आने के लिए कहा और उससे एक पैसे की थैली लेने की कोशिश की। फरियादी ने जब ऑटो चालक का विरोध किया तो फर्जी सिपाही ने मारपीट कर रुपये छीन लिये और मौके से फरार हो गया। तिलक नगर थाने में 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

डीसीपी (जोन 6) हेमसिंह राजपूत ने तिलक नगर के वरिष्ठ निरीक्षक सुनील काले को मामले की प्राथमिकता के साथ जांच करने और अपराध में शामिल ऑटो चालक को ट्रैक करने में सफलता प्राप्त करने का निर्देश दिया। ऑटो चालक ने कहा कि उसे अपराध में मदद करने के लिए 30 हजार रुपये मिले और बाकी पैसे दूसरों में बांट दिए। सहायक निरीक्षक राहुल वाघमारे, पीएसआई विजयसिंह देशमुख व अजय गोलहर व टीम ने अपराध में शामिल 5 अन्य आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पुलिस आरोपियों से पांच लाख रुपये बरामद करने में सफल रही।

Video: Maharashtra Bridge Collapse: बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, कई जख्मी

शिकायतकर्ता ने आरोपी को भी ठगा

शिकायतकर्ता ने आरोपी से कहा था कि वह 25 लाख रुपये नकद लाएगा लेकिन वास्तव में वह 15 लाख रुपये ही लाया क्योंकि वह जानता था कि विनिमय के समय कोई भी पैसे की गिनती नहीं करेगा। जब आरोपियों ने आरोपी के स्थान पर जाना चाहा और पैसे गिने तो उन्हें 15 लाख रुपये मिले, बाद में पता चला कि उनके साथ भी ठगी हुई है।

ये भी पढ़ें: Karnataka-Maharashtra Border Dispute: महाराष्ट्र के मंत्रियों का दौरा टलने के बावजूद बेलगावी में तनाव

Fact Check story: न्यूयॉर्क सिटी की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर 2015 में डिस्प्ले हुई थी देवी काली की तस्वीर

chat bot
आपका साथी