Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check story: न्यूयॉर्क सिटी की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर 2015 में डिस्प्ले हुई थी देवी काली की तस्वीर

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 12:18 PM (IST)

    न्यूयॉर्क सिटी की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। दावा है कि इस साल दिवाली के मौके पर एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर देवी काली ...और पढ़ें

    Hero Image
    न्यूयॉर्क सिटी की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर 2015 में डिस्प्ले हुई थी देवी काली की तस्वीर

    नई दिल्ली( विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर न्यूयॉर्क सिटी की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट में बिल्डिंग पर देवी काली की तस्वीर नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इस साल दिवाली के मौके पर एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर देवी काली की छवि को दिखाया गया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसे सच मानकर शेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण कि फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। वायरल तस्वीर साल 2015 की है, जिसे कलाकार एंड्रॉइड जोन्स (एंड्रयू जोन्स) ने डिजाइन किया था। अब पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

    वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें हूबहू फोटो कई न्यूज वेबसाइट पर मिली। firstpost.com पर 10 अगस्त 2015 को प्रकाशित खबर में वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘आर्टिस्ट एंड्रॉइड जोन्स ने देवी काली के चित्र को डिजाइन किया था। वन्यजीवों के विलुप्त होने के बारे में जागरूकता फैलाने और प्रजातियों के मरने की दर की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए इसे डिजाइन किया गया था।’

    वन इंडिया न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो से जुड़ी जानकारी मिली। 10 अगस्त 2015 को अपलोडेड न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, ‘देवी काली की इस छवि को न्यूयॉर्क में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर दर्शाया गया था। इस कलाकृति को फिल्म निर्माता Louie Psihoyos (लुई सिहोयोस) और उनकी टीम द्वारा प्रदर्शित किया गया था। देवी काली के साथ यहां और भी कई वन्य जीवों को दिखाया गया था।’

    हमने आर्टिस्ट एंड्रॉइड जोन्स के सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगाला। हमें एंड्रॉइड जोन्स के द्वारा अगस्त 2015 में ये तस्वीर शेयर मिली। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने बताया- ये उन्होंने कई तस्वीरों को मिला के बनाया है। आपको बता दें कि एंड्रॉइड जोन्स एक अमेरिकी डिजिटल और मल्टीमीडिया कलाकार है, जिनका काम फंतासी और साइकेडेलिक आर्ट पर केंद्रित है।

    पूरी खबर यहां पढ़ें।

    https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-picture-of-goddess-kali-was-displayed-at-new-york-citys-empire-state-building-in-2015-old-picture-with-misleading-claim-goes-viral/