Move to Jagran APP

Maharashtra: टंकी से पानी निकालते समय महिला को लगा तेज करंट, हुई मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक टंकी से पानी निकालते समय करंट लगने से 41 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। बता दें कि घटना दिवा इलाके के साबे गांव में बुधवार दोपहर की है। हादसे के बाद आस-पास के लोग महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Published: Thu, 23 May 2024 12:14 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 12:14 PM (IST)
टंकी से पानी निकालते समय महिला को लगा तेज करंट

पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक टंकी से पानी निकालते समय करंट लगने से 41 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।

बता दें कि घटना दिवा इलाके के साबे गांव में बुधवार दोपहर की है।

मुंब्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि महिला एक चॉल (पंक्तिबद्ध मकान) के भंडारण टैंक से पानी निकाल रही थी, जहां वह रहती थी और उसे तेज बिजली का झटका लगा और वह गिर गई।

उन्होंने बताया कि कुछ लोग उसे कलवा के एक नागरिक अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

संपर्क करने पर, क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति करने वाली एक निजी कंपनी के प्रवक्ता ने दावा किया कि महिला जिस पानी पंप कनेक्शन का उपयोग कर रही थी, उसमें संभवतः कोई खराबी थी।

अधिकारी ने कहा कि कमी के कारण, कई लोग पानी लाने के लिए पंपों का उपयोग कर रहे हैं और वे सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु के तीन बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस की टीमें

यह भी पढ़ें- IAF Landing: जब आधी रात वायुसेना के विमान ने की लैंडिंग, इस तकनीक के जरिए हासिल की बड़ी उपलब्धि


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.