Himachal Coronavirus Update: हिमाचल में कोरोना टेस्ट बढ़े, संक्रमण के मामले घटे

Himachal Coronavirus/Covid Cases Update हिमाचल प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं। कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में मंगलवार को 14919 लोगों के सैंपल कोविड-19 जांच को लिए गए थे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 07:30 AM (IST)
Himachal Coronavirus Update: हिमाचल में कोरोना टेस्ट बढ़े, संक्रमण के मामले घटे
हिमाचल प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। Himachal Coronavirus/Covid Cases Update, हिमाचल प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं। कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में मंगलवार को 14919 लोगों के सैंपल कोविड-19 जांच को लिए गए थे। इनमें 2001 की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। 3067 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। मंडी शहर की पैलेस कालोनी में तीन व छह साल के दो बच्चे कोरोना पाजिटिव आए हैं। कर्मचारी के संक्रमित होने पर राज्य सहकारी बैंक की कुन्नू शाखा को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हल्‍दी वाला दूध पीएं, गुनगुना पानी पीने की आदत बनाएं

कांगड़ा जिले में मैक्लोडगंज बौद्ध मठ के 42 भिक्षु संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में कोरोना से मरने की संख्या कम नहीं हो रही है। मंगलवार को भी 61 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इनमें कांगड़ा में 19, सिरमौर में नौ, सोलन व शिमला में सात-सात, हमीरपुर में पांच, बिलासपुर, मंडी में चार, चंबा में तीन, ऊना व कुल्लू में दो-दो की मौत हुई है। अभी तक प्रदेश में 2874 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 182982 हो गई है जबकि 157031 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है।

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: प्रदेश में दो दिन झेलनी पड़ेगी तपती गर्मी, 29 से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षाेभ

कहां, कितने नए मामले

कांगड़ा में 578, मंडी में 295, सोलन में 231, शिमला में 191, सिरमौर में 159, हमीरपुर में 134, चंबा में 117, बिलासपुर में 113, ऊना में 86, कुल्लू में 49, किन्नौर में 37,व लाहुल स्पीति में 11 नए मामले आए हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम बोले, केंद्र सरकार ने हिमाचल को पांच और पीएसए प्लांट मंजूर किए, DRDO के समन्‍वय से होंगे स्‍थापित

किस जिले में कितने हुए स्वस्थ

कांगड़ा में 924, मंडी में 415, शिमला में 306, हमीरपुर में 288, बिलासपुर में 268, ऊना में 223, सिरमौर में 212, चंबा में 139, सोलन में 138, कुल्लू में 89, किन्नौर में 33,  लाहुल-स्पीति में 32 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कॉलेज शिक्षकों से ज्यादा छात्र हुए कोरोना पॉजिटिव, बीमार छात्रों का हाल पूछ रहे अध्‍यापक और अधिकारी

यह भी पढ़ें: हिमाचल के अति दुर्गम गांव बड़ा भंगाल में बिना कोरोना टेस्ट नहीं मिलेगा प्रवेश, बीड़ से जाएंगे 78 लोग

chat bot
आपका साथी