Curfew Extend: हिमाचल के दो जिलों में बढ़ाया गया कर्फ्यू

Curfew Extended हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला दंडाधिकारियों की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियां 30 जून तक बढ़ा दी हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:33 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:22 PM (IST)
Curfew Extend: हिमाचल के दो जिलों में बढ़ाया गया कर्फ्यू
Curfew Extend: हिमाचल के दो जिलों में बढ़ाया गया कर्फ्यू

हमीरपुर/सोलन, पीटीआइ/जेएनएन। हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला दंडाधिकारियों की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियां 30 जून तक बढ़ा दी हैं। इन्हीं शक्तियों का प्रयोग करते हुए सोलन और हमीरपुर जिला के डीसी ने कर्फ्यू अवधि बढ़ा दी। लेकिन देर रात सरकार ने इसमें हस्तक्षेप कर दिया। इसके बाद जिला अधिकारियों ने संशोधित आदेश जारी कर दिए। इसके अनुसार कर्फ्यू आगामी आदेश तक रहेगा, इसमें अवधि का जिक्र हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Curfew: सरकार ने किया हस्तक्षेप, जिला दंडाधिकारी 31 के बाद ले सकेंगे कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला

इन आदेशों के अनुसार सोलन जिला में कर्फ्यू ढील पूर्व की भांति सुबह आठ से शाम चार बजे तक ही रहेगी। शाम 07.00 बजे से प्रातः 07.00 बजे तक आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। हमीरपुर जिला में दंडाधिकारी हरिकेश मीणा ने भी कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया गया।

हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू  भी लागू है। हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। अभी यहां आंकड़ा 63 तक पहुंच गया है। वहीं, औद्योगिक जिला सोलन में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, यहां 21 केस हैं।

chat bot
आपका साथी