ह‍रियाणा में हार रहा कोरोना, 14 नए मरीज मिले, 36 और मरीज हुए ठीक

हरियाणा में काेरोना वायरस हार हार रहा है। राज्‍य में कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं लेकिन 36 और मरीज ठीक होकर अस्‍पतालों से घर लौटे हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 08:32 AM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 08:32 AM (IST)
ह‍रियाणा में हार रहा कोरोना, 14 नए मरीज मिले,  36 और मरीज हुए ठीक
ह‍रियाणा में हार रहा कोरोना, 14 नए मरीज मिले, 36 और मरीज हुए ठीक

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में कोरोना हारने लगा है। राज्‍य में 36 और मरीज ठीक हो गए जिससे रिकवरी रेट 64.44 फीसद पर पहुंच गया है। इसके साथ ही राज्‍य में 14 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्‍य में अब तक कोरोना के 910 मरीज सामने आ चुके हैं और 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्‍य में 598 मरीज अब तक ठीक होकर अस्‍पतालों से घर लौट चुके हैं।

प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 910, अब तक 15 मरीजों की मौत

सोनीपत में 18, गुरुग्राम में दस, महेंद्रगढ़ में चार और रोहतक व नूंह में दो-दो संक्रमित लोग ठीक हुए। इसके साथ ही गुरुग्राम में सात, फरीदाबाद तीन, महेंद्रगढ़ में दो, सोनीपत और करनाल में एक-एक नए संक्रमित मिले।  प्रदेश में फिलहाल 316 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 598 ठीक हो गए।

कुल 910 मरीज अभी तक मिले हैं जिनमें 15 की मौत हो गई। 11 हजार 822 लोगों को निगरानी में रखा गया है। कोरोना के संदिग्ध लोगों की जांच में भी लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में प्रत्येक दस लाख लोगों पर तीन हजार 183 लोगों के टेस्ट किए जा रहे। चार हजार 725 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

अभी तक कहां कितने मरीज

सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 211, फरीदाबाद में 150, सोनीपत में 137, झज्जर में 90, नूंह में 65, अंबाला में 42, पलवल में 39, पानीपत में 38, पंचकूला में 25, जींद में 20, करनाल में 19, रोहतक में 12, रेवाड़ी में नौ, महेंद्रगढ़, सिरसा, फतेहाबाद व यमुनानगर में आठ-आठ, हिसार में सात, भिवानी में छह, कैथल में पांच, चरखी-दादरी में चार संक्रमित मरीज हैं।

ठीक होने वाले लोगों में गुरुग्राम में 114, फरीदाबाद में 77, सोनीपत में 93, नूंह में 60, झज्जर में 53, अंबाला में 40, पलवल 36, पानीपत में 30, पंचकूला में 23, जींद में 15, करनाल में नौ, यमुनानगर में आठ, सिरसा में छह, रोहतक व महेंद्रगढ़ में चार-चार, भिवानी और हिसार में तीन-तीन, कैथल, कुरुक्षेत्र में दो-दो और चरखी दादरी व फतेहाबाद में एक-एक संक्रमण से मुक्त हुए।

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली से भी हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू, सात जिलों में जाएंगी बसें

यह भी पढ़ें: कोरोना कैरियर बने 107 विदेशी तब्‍लीगी जमाती गिरफ्तार, 29 पर हत्‍या के प्रयास का केस दर्ज

यह भी पढ़ें: डाॅक्टर ने सैलरी मांगी तो अस्‍पताल ने नौकरी से निकाला, अब पत्‍नी संग ठेले पर चाय बेच रहे

यह भी पढ़ें: राफेल फाइटर प्‍लेन के लिए अंबाला एयरबेस तैयार, अब पाकिस्‍तान को मिलेगा तगड़ा सबक

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री योजना के नाम पर 15 हजार देने का झांसा, फर्जी लिंक भेज भरवाए जा रहे फार्म


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी