न्यूज बुलेटिन: शाम छह बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें

पढ़ें शाम छह बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें...

By Amit MishraEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 08:22 PM (IST)
न्यूज बुलेटिन: शाम छह बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिन: शाम छह बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें

1- ऊंची आवाज में बहस पर SC ने लगाई थी डांट, नाराज राजीव धवन ने छोड़ी प्रैक्टिस

नई दिल्ली [जेएनएन]। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों दिल्ली सरकार और अयोध्या विवाद केस की सुनवाई कर रहे वकीलों के कोर्ट के भीतर व्यवहार पर असंतोष जताते हुए सीनियर वकीलों को फटकार भी लगाई थी। सोमवार को नाराजगी भरे अंदाज में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर वकालत छोड़ने का ऐलान किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

2- बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, प्रदूषण से मिलेगी राहत, गिरा तापमान

नई दिल्ली [जेएनएन]। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। आसमान में बादल नजर आ रहे हैं और दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई है। हालांकि पहले से ही बारिश की संभावना जताई जा रही थी। बारिश के चलते दिल्ली में प्रदूषण का स्तर में भी कमी आएगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

3- वक्त आ गया है कि अस्पतालों में इलाज के रेट तय करे सरकार: डॉ. दलाल

गुरुग्राम [जेएनएन]। समस्या की जड़ तक कोई नहीं पहुंचना चाहता है। अस्पताल का महंगा बिल लोगों को मार रहा है उस पर कंट्रोल होना चाहिए। उसे कोई रोकना नहीं चाहता। अगर बिल सही तरीके से लिया जाएगा तो लोगों की बड़ी समस्या हल हो जाएगी। सरकार को हर चीज का रेट तय करना होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

4- ...इस वजह से जन्म के बाद मां ने नहीं देखा नवजात शिशु का चेहरा, नाम पड़ा 'कन्हैया'

गाजियाबाद [जेएनएन]। किशोरी ने छह सितंबर को महिला अस्पताल में उसने एक लड़के को जन्म दिया। जन्म के बाद किशोरी ने अपने पुत्र का चेहरा भी नहीं देखा। परिजनों ने सीडब्ल्यूसी और अस्पताल को लिखकर दे दिया था कि उन्हें इस बच्चे से कोई सरोकार नहीं है और न ही इसे वे अपने घर ले जाएंगे। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

5- बाइक न रोकने पर आखों में डाला मिर्च पाउडर, लाखों रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश

नई दिल्ली [जेएनएन]। कापसहेड़ा इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी की आंख में मिर्च का पाउडर डालकर लाखों रुपये लूट लिये। घटना के समय कारोबारी गुरुग्राम से पालम स्थित अपने घर आ रहे थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

दिल्ली-एनसीआर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी