Move to Jagran APP

कहीं ई-रिक्शा तो कहीं बस में दिखे EVM, पोलिंग पार्टियां ऐसे हुईं केंद्रों के लिए रवाना; दिल्ली चुनाव के तैयारियों की PHOTOS

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए 25 मई यानि शनिवार को मतदान होना है। दिल्ली में 2627 जगहों पर कुल 13641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 70 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान कराने की के लिए लगाई गई है। 162 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहां देखिए कुछ तस्वीरें जहां पर पोलिंग पार्टी के सदस्य ईवीएम लेकर अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना हो रहे हैं।

By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Monu Kumar Jha Published: Fri, 24 May 2024 01:32 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 01:32 PM (IST)
Delhi Lok Sabha Election 2024: कल होने वाले चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की ओर पोलिंग पार्टी रवाना

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। (Delhi Lok Sabha Election 2024 Hindi News) राष्ट्रीय राजधानी में कल 25 मई को होने वाले मतदान के लिए ईवीएम को पोलिंग पार्टी के हवाले करने का काम शुरू हो गया है।

शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी पोलिंग पार्टी

पोलिंग पार्टी (Polling Party) ईवीएम लेकर डीटीसी बस व ई-रिक्शा से मतदान केंद्र की रवाना होने लगे हैं। शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंच जाएगी। ताकि सुबह निर्धारित समय से मतदान शुरू हो सके।

ईवीएम लेकर मतदान केंद्र की ओर जाते कर्मचारी

ई-रिक्शा से मतदान केंद्र की ओर जाता पोलिंग पार्टी का सदस्य

शालीमार बाग स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र में फोगिंग करता निगमकर्मी

दिल्ली में 2627 जगहों पर बनाए गए कुल 13,641 मतदान केंद्र

बता दें दिल्ली में सात लोकसभा के लिए शनिवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। दिल्ली में 2627 जगहों पर कुल 13,641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी में पांच अधिकारी तैनात किए गए हैं।

स्ट्रांग रूम से ईवीएम लेकर पोलिंग स्टेशन जाते कर्मचारी

शादी के मंडप की तरह सजा वसंत कुंज में बनाया हुआ पिंक बूथ

करीब 70 हजार कर्मचारियों की मतदान कराने की  लगी ड्यूटी

इस वजह से कुल करीब 70 हजार कर्मचारी मतदान कराने की ड्यूटी में होंगे। इसके अलावा करीब 30 प्रतिशत अतिरिक्त कर्मचारी रिजर्व रखें गए हैं। दिल्ली में 162 प्रत्याशी चुनावी मैदान में और 13,641 ईवीएम में 27,342 पोस्टल यूनिट इस्तेमाल होगी।

कमला नेहरू कॉलेज मतगणना स्थल से इवीएम लेकर मतदान केंद्र पर जाते कर्मचारी

दक्षिणी दिल्ली। अगस्त क्रांति मार्ग पर पोलिंग पार्टी के रवाना होने के कारण लगा जाम

यह भी पढ़ें: वोट की स्याही लगी अंगुली दिखाओ छूट पाओ, Delhi में होटल-रेस्तरां से लेकर ब्यूटी पार्लर और सोना-चांदी की खरीद पर भी डिस्काउंट

साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीवीपैट मशीन भी इस्तेमाल होगी। इसलिए कुल 13,641 वीवीपैट मशीन भी इस्तेमाल होगी। ईवीएम लेकर पोलिंग पार्टी आज शाम तक मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी।

 अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना होते पोलिंग पार्टी के सदस्य

वसंत विहार स्थित संवेदनशील मतदान केंद्र पर बाइक से तैनात पुलिसकर्मी

मतदान केंद्रों पर उनके ठहरने की पूरी व्यवस्था दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने की है।

यह भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के कारण आज यातायात रहेगा प्रभावित, घर से निकलने से पहले जानें रूट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.