दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर, वरना हो जाएगा नुकसान

Delhi Metro Commuters Alert दिल्ली पुलिस मेट्रो रेल यूनिट के स्पेशल स्टाफ ने हाल ही में लैपटाप चोरी करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपने नाम मुकेश व विपिन कुमार बताए हैं।

By Jp YadavEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 11:05 AM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 12:20 PM (IST)
दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर, वरना हो जाएगा नुकसान
दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर, वरना हो जाएगा नुकसान

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों में सफर करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। दिल्ली मेट्रो का परिचालन सामान्य होते ही पॉकेटमार गिरोह भी सक्रिय हो गया है। ये गिरोह न केवल जेब काटने और पर्स उड़ाने में माहिर है, बल्कि अब तो मेट्रो में सफर के दौरान लैपटाप भी रखना सुरक्षित नहीं रह गया है।

मेट्रो में यात्री का लैपटाप चुराने वाले दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस मेट्रो रेल यूनिट के स्पेशल स्टाफ ने हाल ही में लैपटाप चोरी करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपने नाम मुकेश व विपिन कुमार बताए हैं। दोनों नोएडा सेक्टर 31 के रहने वाले हैं। इनकी निशानदेही पर डेढ़ लाख रुपये मूल्य के चोरी के लैपटाप बरामद किए गए हैं।

इस बाबत पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ निवासी राजेश डागर ने चार अगस्त को आइजीआइ मेट्रो थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया कि किसी ने उनका लैपटाप चोरी कर लिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नोएडा सेक्टर 31 के रहने वाले मुकेश और विपिन को गिरफ्त कर लिया। पूछताछ में इन दोनों ने कबूल किया है कि कोरोना के बाद लॉकडाउन ने उनका रोजगार छीन लिया, इसके बाद ये चेन झपटमारी करने लगे।

Kisan Andolan: यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले आखिर क्यों परेशान हो रहे राकेश टिकैत

मेट्रो में चोरनियों को गिरोह भी सक्रिय

बता दें कि दिल्ली मेट्रो में चोरनियों का गिरोह भी सक्रिय है। सुरक्षा संभालने वाली सीआइएसएफ के अधिकारियों की मानें तो दिल्ली मेट्रो में होने वाली ज्यादातर चोरी की वारदातें महिला गिरोह के अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं, 90 फीसद चोरियों में महिलाओं का हाथ होता है।

यह भी पढ़ेंः UPSC Civil Services: जामिया आरसीए के लिए आवेदन शुरू, छात्रों को नि:शुल्क में मिलेगी कोचिंग

बरतें ये सतर्कता मेट्रो में यात्रा करते समय लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। बैग रखते हैं तो उसे आगे की तरफ लटका कर रखें। कामकाजी महिलाएं अपना पर्स कभी भी बगल में रख कर न उतरें और न ही चढ़ें। शक होने पर सीधे सुरक्षाकर्मी से संपर्क करें। पर्स या बैग की चेन आदि ठीक से बंद करें। पर्स और मोबाइल आगे की जेबों में रखें। जेब खुली हो तो उतरते-चढ़ते समय वहां पर हाथ रखें। उतरते-चढ़ते समय मोबाईल पर बात आदि न करें।

ये भी पढ़ें- नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच दौड़ेगी मेट्रो ! प्राधिकरण ने मेट्रो का बनाया अलग मास्टर प्लान-2031

ये भी पढ़ें- Delhi Metro Parking News: 14 से 15 अगस्त दोपहर दो बजे तक मेट्रो स्टेशनों पर बंद रहेगी पार्किंग

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हवलदार ने की अधिकारियों की शिकायत बोला, लुटेरे, झपटमारों व शराब तस्करों से इनकी साठगांठ, पढ़िए और क्या आरोप लगाए

chat bot
आपका साथी