Kia Seltos के दो नए वेरिएंट जल्‍द होंगे लॉन्‍च, जानें क्‍या हैं खूबियां और कितनी होगी कीमत

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में Seltos SUV को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी के दो नए वेरिएंट्स को जल्‍द लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इन दोनों वेरिएंट्स को किस कीमत पर लाया जाएगा और इनमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Publish:Wed, 27 Mar 2024 02:00 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2024 02:00 PM (IST)
Kia Seltos के दो नए वेरिएंट जल्‍द होंगे लॉन्‍च, जानें क्‍या हैं खूबियां और कितनी होगी कीमत
KIA Seltos एसयूवी के दो नए वेरिएंट्स को भारतीय बाजार में जल्‍द लॉन्‍च किया जाएगा।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में Kia Seltos को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी के दो और वेरिएंट्स को भारतीय बाजार में जल्‍द लॉन्‍च किया जाएगा। इन नए वेरिएंट्स में कंपनी की ओर से किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। इनको किस कीमत पर बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Kia Seltos के दो नए वेरिएंट होंगे लॉन्‍च

साउथ कोरिया की कार कंपनी Kia की ओर से एसयूवी Seltos के दो नए वेरिएंट्स को भारत में लॉन्‍च करने की तैयारी हो गई है। कंपनी की ओर से HTK+ पेट्रोल सीवीटी और डीजल एटी को देश में लॉन्‍च किया जा सकता है। फिलहाल पहले कंपनी की ओर से HTX वेरिएंट में पेट्रोल सीवीटी को ऑफर किया जा रहा है। इन दोनों ही वेरिएंट्स को लॉन्‍च को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद है कि इन दोनों वेरिएंट्स को कंपनी की ओर से 31 मार्च 2024 तक लॉन्‍च किया जा सकता है।

कैसे होंगे फीचर्स

कंपनी की ओर से HTK+ वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। इसमें 16 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मल्‍टी फंक्‍शनल स्‍टेयरिंग व्‍हील, आठ इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, स्‍मार्ट की, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, रियर डिफॉगर, एलईडी डीआरएल, इलेक्ट्रिकली फोल्‍डेबल मिरर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- New Hatchback: इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी ये 4 नई हैचबैक, यहां देखिए लिस्ट

कितना दमदार इंजन

कंपनी Seltos में 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन देगी। जिससे एसयूवी को 114 बीएचपी और 144 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन से एसयूवी को 114 बीएचपी और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।

कितनी होगी कीमत

किआ सेल्‍टॉस के HTK+ पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 15.40 लाख रुपये तक हो सकती है। जबकि इसके HTK+ डीजल एटी वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 16.90 लाख रुपये हो सकती है। लॉन्‍च के बाद अब सेल्‍टॉस एसयूवी में HTK+ सीवीटी वेरिएंट सबसे सस्‍ता ऑटोमैटिक वेरिएंट हो जाएगा। कंपनी की ओर से कुछ समय पहले ही कीमतों को बढ़ाने की घोषणा भी की जा चुकी है। एक अप्रैल 2024 से देशभर में कंपनी की ओर से कीमतों में करीब तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kia ने दिखाई नई जेनरेशन Sedan Car K4 की झलक, जानें कैसा है लुक और क्‍या हैं खूबियां

chat bot
आपका साथी