TVS और Sundaram-Clayton कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए खर्च करेंगे 30 करोड़ रुपये

TVS वेंटिलेटर बनाने के लिए 3D प्रिंटिंग कंपनियों के साथ सहयोग का मूल्यांकन कर रहे हैं जो उन अस्पतालों का समर्थन करने में मदद करेगा।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 03:56 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 09:00 AM (IST)
TVS और Sundaram-Clayton कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए खर्च करेंगे 30 करोड़ रुपये
TVS और Sundaram-Clayton कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए खर्च करेंगे 30 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS और Sundaram-Clayton लिमिटेड (SCL) ने घोषणा की है कि वह देशभर में कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। टीवीएस मोटर कंपनी और सुंदरम-क्लेटन लिमिटेड की सामाजिक शाखा श्रीनिवासन सर्विसेज ट्रस्ट (SST) के माध्यम से फंड आएगा और इसमें मास्क जैसे सहायक उपकरण बनाने और आपूर्ति करने से लेकर फ्रंटलाइन में स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर पुलिस अधिकारी तक पकाए गए भोजन प्रदान करने तक के उपाय शामिल होंगे।

TVS मोटर कंपनी के चेयरमैन, वेणु श्रीनिवासन ने कहा, "यह एक अभूतपूर्व संकट है जिसकी हम सभी को एक राष्ट्र के रूप में सहयोग और समर्थन करने की आवश्यकता है। हमारी प्राथमिकता इस महामारी के प्रभावों को रोकने और कम करने के सरकारी प्रयासों में मदद करना है।"

इस कार्यक्रम का पहला चरण चल रहा है और SST ने तमिलनाडु में होसुर नगर निगम और कृष्णगिरि और मैसूरु में नगरपालिका के लगभग 30 कर्मियों के साथ कीटाणुनाशक स्प्रे से लैस 10 ट्रैक्टरों की सप्लाई की है। इन शहरों में और इसके आसपास की सड़कों और गांवों को एक प्रक्रिया के रूप में कीटाणुनाशक के साथ छिड़का जा रहा है। SST स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर फुड सप्लाई तक आवश्यक सेवाएं देने वालों को 10 लाख फेस मास्क का निर्माण करके उनकी डिलीवरी भी करेगा।

इसके अलावा ये वेंटिलेटर बनाने के लिए 3D प्रिंटिंग कंपनियों के साथ सहयोग का मूल्यांकन कर रहे हैं जो उन अस्पतालों का समर्थन करने में मदद करेगा जिनके पास COVID-19 पीड़ितों के लिए रोगी देखभाल के साथ सामना करने के लिए आवश्यक लाइफ सपोर्ट सिस्टम्स की कमी है।

ये भी पढ़ें:

Coronavirus: Maruti Suzuki की योजना, एक महीने में बनाएगी 10 हजार वेंटिलेटर

इटली में कोरोनावायरस महामारी के बीच Fiat 500e इलेक्ट्रिक कार हुई पेश, बुकिंग भी शुरू

chat bot
आपका साथी