बिना हेलमेट तेज साइकिल चलाने पर पुलिस ने काटा 500 रुपये का चालान

सोशल मीडिया पर पीड़ित को मिल रहे समर्थन के बाद डिस्ट्रिक पुलिस चीफ ने जांच के आदेश दिए हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 12:39 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 10:02 AM (IST)
बिना हेलमेट तेज साइकिल चलाने पर पुलिस ने काटा 500 रुपये का चालान
बिना हेलमेट तेज साइकिल चलाने पर पुलिस ने काटा 500 रुपये का चालान

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। क्या आपने कभी सुना है कि ट्रैफिक पुलिस ने किसी भी साइकिल वाले का चालान काटा है? क्या आप ये सोच सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिस किसी भी साइकिल चालक का तेज साइकिल चलाने और बिना हेलमेट पहनने पर चालान काट सकती है? अगर नहीं सुना है तो, केरल की एक घटना आपको हैरान कर सकती है। यहां केरल पुलिस ने एक साइकिल चालक की जरुरत से तेज साइकिल चलाने और हेलमेट न पहनने पर चालान काट दिया।

2,000 रुपये का जुर्माना

दरअसल उत्तर प्रदेश के रहने वाले कासिम को केरल के कासरगोड जिले में कुम्बाला हाइवे पुलिस ने रोक दिया। इंडिया टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक, यह घटना पिछले सप्ताह की है, जहां पुलिस ने कासिम को तेज साइकिल चलाने पर 2,000 रुपये का जुर्माना भरने को कहा। हालांकि, जब कासिम ने बताया की उसकी रोज की इनकम 400 रुपये है और वो 2,000 रुपये का जुर्माना नहीं भर सकता है तब पुलिस ने कासिम का 500 रुपये का चालान काटा। पुलिसवालों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कासिम की साइकिल को पंचर भी कर दिया।

रजिस्ट्रेशन नंबर का खेल

कासिम को पुलिस की तरफ से दी गई रिसिप्ट में जिस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दिया गया है, उस नंबर पर एक महिला के नाम से स्कूटर रजिस्टर्ड (पंजीकृत) है।

सोशल मीडिया से हुआ खुलासा

इस घटना के बारे में लोगों को बुधवार को तब पता चला जब कासिम ने अपने साथ हुई घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

पीड़ित को समर्थन, पुलिस पर कार्रवाई

सोशल मीडिया पर कासिम को मिल रहे समर्थन के बाद डिस्ट्रिक्ट पुलिस चीफ ने जांच के आदेश दिए। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना में एसआई को दोषी पाया गया है और अब विभाग उसके खिलाफ जल्द एक्शन ले सकती है।

यह भी पढ़ें:

Isuzu MU-X फेसलिफ्ट 16 अक्टूबर को भारत में होगी लॉन्च, जानें नए वर्जन में क्या होगा खास

TVS Apache RTR 160 की बंपर सेल, महज 6 महीने में बिकी 1 लाख से ज्यादा बाइक्स

Porsche 935 करीब 5.9 करोड़ रुपये की कीमत में हुई पेश, 691 BHP से मिलेगी सुपरफास्ट स्पीड

इंडियन FTR100 हुई पेश, भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च 

chat bot
आपका साथी