Hyundai Venue और Vitara Brezza में कौन बनेगी आपके सपनों की कार

Hyundai Venue का भारतीय बाजार में Maruti Suzuki की Vitara Brezza से मुकाबला होगा।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 08:20 PM (IST)
Hyundai Venue और Vitara Brezza में कौन बनेगी आपके सपनों की कार
Hyundai Venue और Vitara Brezza में कौन बनेगी आपके सपनों की कार

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hyundai Venue सुर्खियों के बीच पेश हो गई है। कंपनी ने इसे अरब सागर के बीचों-बीच क्रूज जहाज पर पेश किया है। वहीं, ग्लोबली यह कार 2019 New York International Auto शो में कंपनी की तरफ से पेश की गई है। Hyundai ने Venue को बनाने के लिए 69 फीसद एडवांस्ड हाई स्ट्रैंथ स्टील (AHSS) और हाई स्ट्रैंथ स्टील (HSSI) का इस्तेमाल किया है। Hyundai Venue का भारतीय बाजार में Maruti Suzuki की Vitara Brezza से होगा। ऐसे में आज हम आपको इन दोनों ही कारों के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें डीजल इंजन से लेकर डायमेंशन और सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। तो डालते हैं इन दोनों ही कारों के फीचर्स पर एक नजर,

डीजल इंजन Hyundai Venue में 1.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 89 bhp की पावर और 220 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसका इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। Maruti Suzuki Vitara Brezza में 1.3 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 89 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।

डायमेंशन

Hyundai Venue की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1770 मिलीमीटर, ऊंचाई 1590 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है। Maruti Suzuki Vitara Brezza की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर, ऊंचाई 1640 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है।

सेफ्टी फीचर्स Hyundai Venue में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। Vitara Brezza के सिर्फ फ्रंट में एयरबैग्स दिए गए हैं। इसमें एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके रिवर्स पार्किंग के साथ ISOFIX फीचर दिया गया है।

फीचर्स

Hyundai Venue में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, एयर प्योरिफायर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Hyundai Blue Link की टेक्नोलॉजी दी जाएगी जो कि इन-बिल्ट और टैम्पर-प्रूफ डिवाइस होगी। इसमें वोडाफोन-आइडिया की eSIM का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें ग्लोबल AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कंपनी का क्लाउड-बेस्ड वॉयस रिकॉग्निशन प्लेटफॉर्म भी दिया जाएगा। Vitara Brezza में ट्रिप मीटर और फ्यूल लेवल इंडीकेटर के साथ मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें यूएसबी, ऑक्स-इन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम    

chat bot
आपका साथी