Honda अगले हफ्ते से तापुकारा प्लांट में शुरू करेगी प्रोडक्शन, ग्रेटर नोएडा प्लांट को नहीं मिली अनुमति

Honda Car India ने राजस्थान में स्थित तापुकारा प्लांट और ग्रेटर नोएडा प्लांट में कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते प्रोडक्शन बंद किया हुआ है।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 11:23 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 11:23 AM (IST)
Honda अगले हफ्ते से तापुकारा प्लांट में शुरू करेगी प्रोडक्शन, ग्रेटर नोएडा प्लांट को नहीं मिली अनुमति
Honda अगले हफ्ते से तापुकारा प्लांट में शुरू करेगी प्रोडक्शन, ग्रेटर नोएडा प्लांट को नहीं मिली अनुमति

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Car India ने राजस्थान में स्थित तापुकारा प्लांट और ग्रेटर नोएडा प्लांट में कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते प्रोडक्शन बंद किया हुआ है। ऑटो कंपनियां अब ट्रैक पर आ रही हैं, जब राज्य सरकारों और स्थानीय अधिकारियों द्वारा निर्धारित मानदंड़ों के अनुसार प्रोडक्शन फिर से शुरू करने की अनुमति मिली है। Honda Car India ने राजस्थान में स्थित तापुकारा प्लांट में अगले हफ्ते से प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है। वर्ष 2014 में कंपनी ने तापुकारा प्लांट में प्रोडक्शन शुरू किया था और यहां Honda Amaze, Jazz, WR-V और नई जनरेशन City की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है।

Honda Cars India के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर, राजेश गोयल ने कहा, "सरकार द्वारा नए ढील के साथ हम केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों द्वारा निर्धारित मानदंड़ों का पालन करते हुए अगले सप्ताह राजस्थान में हमारे तपुकारा प्लांट में परिचालन शुरू करने की योजना बना रहे थे। हमारे कई सहयोगी आज प्लांट में उपकरण जांच, प्रशिक्षण प्रोटोकॉल, सुरक्षा घोषणा सहित तैयारी के लिए आने में सक्षम थे।"

हालांकि, निचले स्तर पर और सिंगल शिफ्ट में भी प्रोडक्शन फिर से शुरू करने के लिए कंपनी को जनशक्ति की आवश्यकता होती है, जो पड़ोस में और धारूहेड़ा रेवाड़ी के आस-पास के क्षेत्रों से भी आते हैं। गोयल ने कहा कि वर्तमान में यात्रा प्रतिबंधों के कारण आवश्यक मानव शक्ति प्राप्त करना और हमारी योजना के अनुसार प्रोडक्शन शुरू करना कठिन प्रतीत होता है। ग्रेटर नोएडा प्लांट में प्रोडक्शन करने के लिए अभी कंपनी को अनुमति मिलनी बाकी है और कंपनी अधिकारियों से आवश्यक अनुमति प्राप्त करने और जनशक्ति उपलब्धता की चुनौती को पार करने के बाद ग्रेटर नोएडा में भी प्रोडक्शन फिर से शुरू करेगी।

ये भी पढ़ें:

40 दिनों बाद Maruti Suzuki ने बेची 50 कारें, जानें किस प्रकार कर रही है बिक्री

लॉकडाउन के बाद Maruti Suzuki ने डीलरशिप खोलने के लिए जारी की सेफ्टी गाइडलाइन्स

chat bot
आपका साथी