40 दिनों बाद Maruti Suzuki ने बेची 50 कारें, जानें किस प्रकार कर रही है बिक्री
Maruti Suzuki 12 मई से मानेसर प्लांट में शुरू करेगी प्रोडक्शन और देशभर में 2600 आउटलेट भी खुलने को तैयार है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki 12 मई, 2020 से अपने मानेसर प्लांट में उत्पादन शुरू करेगी। लॉकडाउन में ढिलाई को लेकर सरकार के निर्देश के मुताबिक कंपनी के 2600 आउटलेट (शोरूम) को खोलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कुछ शोरूम पिछले दो दिनों के भीतर खोले भी गए हैं और कंपनी ने तकरीबन 40 दिनों बाद 50 कारों की बिक्री भी की है।
मारुति सुजुकी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग व सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने दैनिक जागरण को बताया कि 25 मार्च, 2020 को लॉकडाउन लागू होने के बाद पहली बार हमने कारों की बिक्री की है। देश में हमारे 3100 आउटलेट हैं, जिनमें से 500 रेड जोन में हैं जिन्हें नहीं खोला जा सकता। शेष 2600 को खोलने के लिए स्थानीय प्रशासन से मंजूरियां ली जा रही हैं। मारुति सुजुकी ने बीएसई को बताया है कि 12 मई, 2020 से मानेसर प्लांट में काम सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। इस बारे में कंपनी सभी तय दिशानिर्देशों का पालन करेगी। कंपनी अपने तय सुरक्षा मानकों का भी पालन करेगी।
श्रीवास्ताव ने बताया कि कंपनी के शीर्ष प्रबंधन ने सभी शोरूम के लिए एक प्रोटोकॉल तैयार किया गया है और इसके आधार पर ही काम किया जाएगा। यह प्रोटोकॉल काफी शोध के आधार पर तैयार किया है। कंपनी ने अपनी रिसर्च में पाया है कि एक ग्राहक कार खरीदने की प्रक्रिया के दौरान 28 टच प्वाइंट से गुजरता है। इसे तकनीकी के इस्तेमाल से हम घटाकर बहुत ही कम कर रहे हैं। साथ ही पूरे शोरूम व डिलीवर की जाने वाली कार या टेस्ट ड्राइव वाली कार को वायरस मुक्त करने का पूरा सिस्टम तैयार किया गया है। कोशिश है कि आगे की सारी गतिविधि डिजिटल हो ताकि ग्राहकों व स्टाफ की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।