लॉकडाउन के बाद Maruti Suzuki ने डीलरशिप खोलने के लिए जारी की सेफ्टी गाइडलाइन्स
Maruti Suzuki ने पहले ही अपने डीलरों को एक व्यापक स्टैंडर्ड प्रक्रिया (SOP) जारी कर दी है क्योंकि उन्होंने ग्राहकों को प्रतीक्षा करने के लिए कारों की डिलीवरी करना शुरू कर दी है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार निर्माता कंपनियां लॉकडाउन 3.0 के खत्म होने के बाद अपना ऑपरेशन्स चालू करने को बेताब हैं। कंपनियां अब नोवल कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का सबसे ज्यादा ध्यान में रखने की राय दे रही हैं। इसके साथ ही कोरोनावयरस के प्रकोप में और सभी सावधानियां क्या बरतनी है, वो हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने पहले ही अपने डीलरों को एक व्यापक स्टैंडर्ड प्रक्रिया (SOP) जारी कर दी है क्योंकि उन्होंने ग्राहकों को प्रतीक्षा करने के लिए कारों की डिलीवरी करना शुरू कर दी है।
SOP के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग को संभव तरीके से बनाए रखा जाएगा और कर्मारियों को यथासंभव किसी भी शारीरिक संपर्क से बचना होगा। एक बार में सिर्फ एक ही ग्राहक को आने की अनुमति होगी और इसके लिए पहले ही अपॉइंटमेंट लेना होगा। एंट्री गेट्स पर स्क्रीनिंग भी दी जाएगी। टेस्ट ड्राइव भी ग्राहकों को तभी मिलगे जब ग्राहक मांगेंगे और प्रत्येक टेस्ट ड्राइव के बाद वाहन को सैनिटाइज किया जाएगा। यह विशेष रूप से उन जगहों को सैनिटाइज किया जाएगा जो अक्सर स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब, हैंड ब्रेक लीवर, स्विच, टचस्क्रीन और स्टीरियो सिस्टम जैसे अन्य के बीच स्पर्श किए जाते हैं। सीट्स को भी डिस्पोजेबल कवर्स के साथ ढंका जाएगा और इन्हें हर टेस्ट ड्राइव के बाद रिप्लेस किया जाएगा।
Maruti Suzuki शोरूम्स में नए ऑपरेशन्स के बारे में बताते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, Kenichi Ayukawa ने कहा, "ग्राहकों की संतिष्टि और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारे सभी डीलरशिप ने सभी टचप्वाइंट्स की पूर्ण सुरक्षा, स्वच्छता और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं। मैं अपने ग्राहकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मारुति सुजुकी के साथ आपकी कार खरीदने का अनुभव पूरी तरह सुरक्षित है।"
इसके अलावा मारुति सुजुकी ने सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की निगरानी हर दिन एक वेलनेस ऐप के माध्यम से कर रही है। कम से कम 14 दिनों के लिए अच्छे स्वास्थ्य की रिपोर्टे करने वाले कर्मचारियों को केवल काम फिर से शुरू करने की अनुमति होगी। यह ऐप सभी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य की स्थिति को ट्रैक करने के लिए भारत सरकार के आरोग्य सेतु ऐप के साथ मिलकर काम करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।