Citroen ब्रांड की भारत में हुई एंट्री, C5 Aircross SUV होगी सबसे पहली कार

Citroen C5 Aircross SUV का 90 फीसद हिस्सा कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में बनाया जाएगा

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 08:30 AM (IST)
Citroen ब्रांड की भारत में हुई एंट्री, C5 Aircross SUV होगी सबसे पहली कार
Citroen ब्रांड की भारत में हुई एंट्री, C5 Aircross SUV होगी सबसे पहली कार

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Citroen ब्रांड की भारत में एंट्री हो गई है। फ्रांस की ऑटो-निर्माता Citroen ने बुधवार को भारत में अपना पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। कपनी ने भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में अपनी एंट्री को लेकर कई प्लान साझा किए। PSA Group कंपनी ने इस दौरान भारत में लॉन्च होने वाले अपने पहले प्रोडक्ट Citroen C5 Aircross SUV को भी पेश किया। बता दें कि Citroen C5 Aircross SUV भारत में साल 2020 में लॉन्च होगी। Citroen C5 Aircross SUV कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में बनाई जाएगी। इस SUV का 95 फीसद हिस्सा भारत में बनाया जाएगा।

डिजाइन

नई Citroen C5 Aircross पिछले साल पेश की गई थी। यह एसयूवी World Cat Of The Year (WCOTY) डिजाइन अवार्ड की फाइनलिस्ट में से एक थी। इस SUV की लंबाई 4500 मिलीमीटर है। SUV को शानदार लुक देने के लिए इसके फ्रंट में वाइड-ग्रिल और स्लिक स्प्लिट हैडलैंप्स डिजाइन दिया गया है। इसमें LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं। इसके रियर में ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स और ब्लैक बंपर के साथ फ्लैमबोयंट टेललाइट्स दिए जाएंगे। इसमें रेल रूफ भी शामिल होगा।

फीचर्स

Citroen C5 Aircross एक 5-सीटर SUV होगी। इसमें 12.3-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन दिया गया है। इसमें ड्राइवर असिस्ट, हाईवे ड्राइवर असिस्ट, लेवल-टू ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम के साथ 6 अडवांस्ड कनेक्टिविटी तकनीक शामिल होंगी। C5 Aircross में मल्टीपल एयरबैग्स, ऑटो हाई बीम फीचर के साथ स्मार्ट हेडलैंप्स, अटेंशन असिस्ट, क्रॉस-ट्रैफिक डिटेक्शन, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

परफॉर्मेंस

Citroen C5 Aircross SUV दो इंजन में लॉन्च हो सकती है। इनमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल होंगे। इसका पेट्रोल इंजन 130 bhp और डीजल इंजन 180 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। दोनों ही वेरिएंट्स में नया EAT8 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड शामिल हो सकता है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम

chat bot
आपका साथी