Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banaras Famous Food: लस्सी से लेकर मसालेदार मूंगफली तक, बनारस जाएं तो इन्हें चखना ना भूलें

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Tue, 14 Mar 2023 07:00 AM (IST)

    Banaras Famous Food बनारस मंदिर और घाटों के लिए दुनियाभर में मशहूर है लेकिन जो यहां केजायकों का आनंद लेता है वो बनारस का और भी मुरीद हो जाता है। अगर आप भी बनारस घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन स्वादिष्ट व्यंजनों को चखना ना भूलें।

    Hero Image
    Banaras Famous Food: लस्सी से लेकर मसालेदार मूंगफली तक, ये हैं बनारस के मशहूर व्यंजन

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Banaras Famous Food: बनारस में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं। यहां सालों भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। आप यहां खूबसूरत घाट और मंदिर का दीदार कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, घूमने के अलावा बनारस खाने-पीने की चीज़ों के लिए भी काफी मशहूर है। आइए जानते हैं, बनारस के फेमस डिश के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनारसी पान

    View this post on Instagram

    A post shared by Mishra_ji🙏🙏 (@banarasi_pan8)

    बनारसी पान दुनियाभर में मशहूर है। इसका जिक्र बॉलीवुड से लेकर भजपुरी गानों में भी किया गया है। अगर आप बनारस घूमने जा रहे हैं, तो बनारसी पान का जरूर स्वाद लें।

    पूड़ी-सब्जी और जलेबी

    बनारस में लोग सुबह-सुबह नाश्ते में कचौड़ी-सब्जी खाना खूब पसंद करते हैं। इसके साथ मीठे में जलेबी खाते हैं। जिससे खान का स्वाद और भी बढ़ जाता है। बनारस की हर गलियों में कचौड़ी-सब्जी औऱ जलेबी आसानी से मिल जाएगी।

    बनारसी लस्सी

    View this post on Instagram

    A post shared by BANARASI FOOD BLOGGER! (@banarasi_food_blogger_)

    देश-विदेश से आए पर्यटक बनारसी लस्सी का स्वाद जरूर लेते हैं। अगर आप हर फ्लेवर की लस्सी टेस्ट करना चाहते हैं, तो यहां की लस्सी का जरूर आनंद लें। आपको यहां हर मौसम में तमाम फलो की लस्सी मिल जाएगी।

    चूड़ा मटर

    चूड़ा मटर बनारस का फेमस फूड है। सर्दियों के मौसम में इसे हर कोई खाना पसंद करता है। बनारस घूमने जाए, तो इसे चखना ना भूलें।

    मसालेदार मूंगफली

    बनारस की मसालेदार मूंगफली का काफी स्वादिष्ट होती है। प्याज, हरी मिर्च और मसाले वाली धनिये की चटनी के साथ मूंगफली का स्वाद लेना हो, तो बनारस घूमने जरूर जाएं। इसे कुल्हड़ वाली चाय के साथ लोग खाना पसंद करते हैं।

    Picture Courtsey: Instagram/banarasi_pan8//banarasi_food_blogger

    ये भी पढ़ें-

    IRCTC Tour Package: प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक, मात्र 28K में करें काशी समेत इन तीन जगहों की सैर

    IRCTC Tour Package: मात्र 20 हजार में घूम सकते हैं महाराष्ट्र, जानिए टूर पैकेज से जुड़ी फुल डिटेल्स