IRCTC Tour Package: प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक, मात्र 28K में करें काशी समेत इन तीन जगहों की सैर
IRCTC Tour Package कम बजट में आप प्रयागराज वाराणसी सारनाथ और नैमिषारण्य का दर्शन कर सकते हैं। हाल ही में IRCTC ने इस टूर पैकेज की घोषणा ट्विटर अकाउंट से की है। आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी जरूरी जानकारी।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Tour Package: अगर आप धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है शानदार टूर पैकेज, जिसके तहत आप प्रयागराज, वाराणसी, सारनाथ और नैमिषारण्य का दर्शन कर सकते हैं। यह यात्रा 5 रात और 6 दिन की होगी। गंगा रामायण यात्रा की शुरुआत 11 अप्रैल 2023 से होगी। आइए जानते हैं, इस पैकेज से जुड़ी जरूरी जानकारी।
If you love to explore #historical and #religious places in India, then #irctc's Ganga Ramayana #Tour #Package is for you! #Book today and embark on a #spiritual journey. https://t.co/2W1vJ7SVeU
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 11, 2023
पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम- Ganga Ramayan Yatra
पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- प्रयागराज, सारनाथ, वाराणसी, नैमिषारण्य
मिलेगी यह सुविधा-
1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
2. 5 ब्रेकफास्ट (Breakfast), 1 लंच (Lunch) और 5 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
3. घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।
4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 36,850 रुपये चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 29,900 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 28,200 रुपये का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ, 5-11 साल के बच्चों के लिए 24,600 और बिना बेड के, 5-11 साल के बच्चों के लिए 24,600 रुपए देने होंगे, तो वहीं 2-4 साल के बच्चे के लिए 18,300 रुपये ।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि गंगा रामायण यात्रा के दौरान वाराणसी (काशी), प्रयागराज, सारनाथ और नैमिषारण्य की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Picture Courtesy: Instagram/banaras.kashi
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।