IRCTC Tour Package: मात्र 20 हजार में घूम सकते हैं महाराष्ट्र, जानिए टूर पैकेज से जुड़ी फुल डिटेल्स
Irctc Tour Package महाराष्ट्र में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप आर्किटेक्चर से लेकर प्राकृतिक सुंदरता का दीदार कर सकते हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहद शानदार टूर पैकेज। जी हां कम खर्चे में आप महाराष्ट्र घूमने का प्लान कर सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Irctc Tour Package: महाराष्ट्र में एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्पॉट हैं। जहां बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती हैं। वन्यजीवी प्रेमीयों के लिए यह बेहतरीन जगह है। यहां आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। अगर आप भी महाराष्ट्र घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है शानदार टूर पैकेज। आइए जानते हैं, इस पैकेज से जुड़ी जरूरी जानकारी।
पैकेज के डिटेल्स-
Discover the spirituality, ancient history, and rich heritage of different sites of Maharashtra in #irctc's #tour #package.
Book today, few seats left. https://t.co/orQn0BcbfM
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 10, 2023
पैकेज का नाम- Majestic Maharashtra
पैकेज की अवधि- 3 रात/4 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- शिरडी, नाशिक, औरंगाबाद
मिलेगी यह सुविधा
1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
2. 3 ब्रेकफास्ट (Breakfast), 2 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
3. घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।
4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 25,800 रुपये चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 21,400 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 20, 900 रुपये का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 19,550 और बिना बेड के 15,800 रुपए देने होंगे। तो वहीं 2-11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड के 14,750 रूपए।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप महाराष्ट्र की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Picture Courtsey: Instagram/maharashtratourismofficial/
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।