Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के कुछ Unique Hotels, जहां रुकना ही एक एडवेंचर है; कहीं तैरते तो कहीं पेड़ों पर टंगे हैं होटल

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 05:02 PM (IST)

    देश में कई बड़े-बड़े और आलिशान होटल हैं जिनका नाम सुनते ही रॉयल फील होने लगता है। हालांकि यहां कुछ ऐसे होटल्स भी हैं जो अपने अनोखेपन के लिए जाने जाते हैं। इन होटल्स में रुकना ही अपने आप में एक एडवेंचर होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ अनोखे होटल (unique hotels India) के बारे में बताएंगे।

    Hero Image
    ये हैं भारत के अनोखे और खूबसूरत होटल (Picture Credit- Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। किसी ट्रिप के दौरान चेकलिस्ट में पहला नंबर होटल का ही आता है। कहीं भी जाने से पहले हम उस जगह रुकने का इंतजाम देखते हैं, उसके बाद ही किसी और चीज पर ध्यान जाता है। अगर कोई होटल सिर्फ अपनी साफ-सफाई, खाने-पीने के लिए ही नहीं, बल्कि अपने अनोखेपन के लिए भी प्रसिद्ध हो तो वो भी ट्रिप का एक आकर्षण बन जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही होटल के बारे में बताएंगे-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैरते हैं यहां के होटल

    • उत्तराखंड के टिहरी में बने फ्लोटिंग होटल, भले ही झोपड़ियों के आकार में बने हैं, लेकिन यहां की सुविधाएं आपको लक्जरी होटल का एहसास देती हैं। ये हट्स झील के बीचों-बीच बने हैं और यहां आपको वाई-फाई, टेलीविजन, एअर कंडीशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

    यह भी पढ़ें-  घूमने-फिरने का सस्टेनेबल तरीका है Eco Glamping, पर्यावरण को भी नहीं होता कोई नुकसान

    • डल झील पर बना हाउसबोट तैरते होटल में ठहरने का एक अच्छा ऑप्शन है। इसे महल की तरह बनाया गया है, जिससे कश्मीर की संस्कृति और परंपरा की झलक मिलती है।
    • त्रिवेंद्रम के एक रिजॉर्ट पर 12 तैरते हुए कॉटेज बने हुए हैं। इन कॉटेज में लोकल आर्किटेक्ट की झलक देखने को मिलती है और इसकी छत छप्परनुमा है।
    • कोलकाता में हुगली नदी के घाट पर जहाज की थीम पर एक होटल बना है। यहां से आपको हावड़ा के सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं।

    पेड़ों पर आशियाना

    • मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ के जंगल में कई ट्री-हाउस हैं, जहां बालकनी में बैठे-बैठे वाइल्डलाइफ का आनंद लिया जा सकता है। इसे प्रकृति के साथ तालमेल और उसके करीब रहने के उद्देश्य से बनाया गया है। इन ट्री-हाउस में आपको हर तरह की सुविधा मिलेगी।
    • केरल के वायनाड के घने जंगलों में भी एक खूबसूरत रिजॉर्ट है। यहां करीब चार ट्री हाउस बने हैं, जो प्राकृतिक रूप से तैयार किए गए हैं। कालीकट एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।
    • राजस्थान की राजधानी जयपुर के सयारी घाटी पर बना रिजॉर्ट दुनिया के सबसे बड़े ट्री हाउस में से एक है। इस रिजॉर्ट से आप अरावली पहाड़ियों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं।

    जंगल में बना ये होटल दुनिया में भी है अनोखा

    राजस्थान में एक और ऐसा अनोखा होटल है, जो दुनिया के 50 अनोखे होटलों की लिस्ट में शुमार है। इस होटल की खास बात यह है कि ये होटल शहर में नहीं, बल्कि पाली जिले में जंगल के बीच बना है। इस होटल के मेहमानों के लिए दूध, सब्जियां आदि पहुंचाने का काम यहां के स्थानीय लोग करते हैं। इससे मेहमानों को भी यहां के लोगों के साथ जंगल घूमने का मौका मिल जाता है।

    यह भी पढ़ें-  Prague में है दुनिया का सबसे बड़ा किला, खूबसूरत इतना कि हर साल 30 लाख से ज्यादा लोग आते हैं देखने