Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊटी-मुन्नार ही नहीं, साउथ के ये हिल स्टेशन भी हैं बेहद खूबसूरत; अप्रैल में बनाएं घूमने का प्लान

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 08:27 PM (IST)

    गर्मियों में लोग अक्सर हिल स्टेशन घूमने का प्लान करते हैं। हालांकि बात जब भी हिल स्टेशन की आती है तो लोग सबसे पहले हिमाचल या उत्तराखंड ही जाते हैं लेकिन इस बार आप कुछ नई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप भी अप्रैल में घूमने का मन बना रहे हैं तो साउथ की इन खूबसूरत जगहों (South India Hill Stations) पर जा सकते हैं।

    Hero Image
    अप्रैल में करें साउथ की इन जगहों की सैर (Picture Credit- Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अप्रैल की महीना आ चुका है और आने वाले दिनों में गर्मी का सितम बढ़ने वाला है। ऐसे में रोज की भागदौड़ और गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अक्सर इस मौसम में वेकेशन प्लान करते हैं। गर्मी का मौसम देश कई जगहों में घूमने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। आमतौर पर गर्मियों में घूमने के लिए लोग मनाली-शिमला जाना पसंद करते हैं, लेकिन साउथ इंडिया में भी घूमने लायक कई जगह मौजूद हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में जानेंगे अप्रैल के महीने में साउथ में घूमने (South India Hill Stations) वाली कुछ जगहों के बारे में-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल्ली हिल्स, तमिलनाडु

    अगर आपको रोड ट्रिप्स पसंद हैं, तो तमिल नाडू की कोल्ली हिल्स एक बेहतरीन जगह है। यह जगह रोड ट्रिप लवर्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यह जगह अपने शांत वातावरण और बेहद खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। आप यहां मौजूद अगया गंगई झरनों का लुत्फ उठा सकते हैं। आपको यहां किसी फैंसी रिसॉर्ट या भीड़भाड़ से दूर सुकून के पल बिताने को मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें-  अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो शिमला-मनाली की भीड़ से दूर 7 जगहों पर करें जन्नत की सैर

    अरकू घाटी, आंध्र प्रदेश

    बात जब भी साउथ के कॉफी के बागानों की आती है, तो सबसे पहले लोगों के मन में कूर्ग की ही नाम आता है। हालांकि, आंध्र प्रदेश की अरकू घाटी एक और ऐसी जगह है, जहां आप न सिर्फ कॉफी के खूबसूरत बागान देख सकते हैं, बल्कि आपको यहां खूबसूरत नजारों, आदिवासी संस्कृति और बेहद आकर्षक बोर्रा गुफाओं से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा।

    अथिरापल्ली, केरल

    गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए केरल का अथिरापल्ली भी एक बढ़िया जगह है। यहां केरल का सबसे बड़ा झरना, अथिरापल्ली झरना मौजूद हैं, जिसकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। ऐसे में मानसून आने से पहले अप्रैल इस झरने को देखने का एक शानदार समय है। अगर आप एक मूवी लवर हैं, तो कई फिल्मों में दिखाए गए इस झरने को तुरंत पहचान लेंगे।

    यरकौड, तमिलनाडु

    अगर आपको लगता है कि सिर्फ हिमाचल या उत्तराखंड में भी खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, तो आप गलत है। तमिलनाडु का यरकौड साउथ में मौजूद एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आप आराम से अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं। 4,970 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह हिल स्टेशन अपने हरे-भरे कॉफी बागानों, शांत झीलों और ठंडी जलवायु के लिए जाना जाता है, जो कभी बहुत गर्म नहीं होती।

    वागामोन, केरल

    अगर साउथ की खूबसूरती का मतलब सिर्फ मुन्नार समझते हैं, तो एक बार केरल के वागामोन जरूर आएं। यह केरल का एक छिपा हुआ रत्न है, जो घास के मैदानों, देवदार के जंगलों और धुंध से ढकी पहाड़ियों का एक स्वर्ग है। यहां का तापमान ठंडा रहता है, जो इसे गर्मियों के लिए इसे एक परफेक्ट जगह बनाता है। रोमांच के शौकीन लोग हरी-भरी घाटियों पर पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं या वागामोन झील के किनारे पिकनिक का आनंद ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-  बैग उठाइए और चल दीजिए कर्नाटक के खूबसूरत हिल स्टेशन Chikkamagaluru, सुकून के साथ एडवेंचर का भी म‍िलेगा मजा