Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैग उठाइए और चल दीजिए कर्नाटक के खूबसूरत हिल स्टेशन Chikkamagaluru, सुकून के साथ एडवेंचर का भी म‍िलेगा मजा

    अगर आप इस गर्मी ठंडी और हरी-भरी जगह पर सुकून से समय बिताना चाहते हैं तो कर्नाटक घूम आइए। यहां मौजूद चिकमगलूर आपको तरोजाता कर देगा। यहां का शानदार मौसम कॉफी के बागान और प्राकृतिक सौंदर्य इसे एक परफेक्ट समर डेस्टिनेशन बनाते हैं। यहां घूमने का सबसे अच्‍छा समय मार्च से जून का होता है। आपकाे एक बार यहां की यात्रा जरूर करनी चाह‍िए।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 30 Mar 2025 12:32 PM (IST)
    Hero Image
    अप्रैल से जून तक की गर्मी के ल‍िए बेस्‍ट है Chikkamagaluru। (Image Credit- Instagram)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। गर्मियां शुरू होते ही लोग पहाड़ों पर जाने की प्‍लान‍िंग करने लगते हैं। ज्‍यादातर लोग उत्‍तराखंड और ह‍िमाचल प्रदेश जाना पसंद करते हैं। हालांक‍ि यहां सबसे ज्‍यादा भीड़ देखने को म‍िलती है। अगर आप इनसे हटकर कहीं और जाना चाहते हैं तो आप एक बार कर्नाटक चले जाइए। यहां आपको कई ह‍िल स्‍टेशन म‍िल जाएंगे ज‍िनकी खूबसूरती आपकाे मंत्रमुग्‍ध कर देगी। कर्नाटक प्रकृति की गोद में बसा है और यहां पर्यटकाें को समुद्र, पहाड़ और हर‍ियाली सब कुछ देखने को म‍िल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में ह‍िल स्‍टेशनों की बात होती है तो सबसे पहले Coorg का ख्‍याल ही आता है। यह ह‍िल स्‍टेशन बेहद खूबसूरत है। यहां सालों साल देसी-व‍िदेशी पर्यटक घूमन के ल‍िए आते हैं। अगर कि‍सी दूसरे ह‍िल स्‍टेशन की बात करें तो आप चिकमगलूर जा सकते हैं। शांत वातावरण, ठंडी हवाएं और हरी-भरी वादियां इसे गर्मियों में घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाती हैं। चिकमगलूर को ‘कर्नाटक का कॉफी लैंड’ भी कहा जाता है। आज हम आपको अपने इस लेख में चिकमगलूर के बारे में बताने जा रहे हैं। ये भी बताएंगे क‍ि आप कहां-कहां जा सकते हैं।

    क्यों खास है चिकमगलूर?

    चिकमगलूर समुद्र तल से लगभग 3,400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां सालभर ठंडा और सुहावना मौसम रहता है। यह जगह न केवल नेचर लवर्स के ल‍िए, बल्कि एडवेंचर के शौकीनों के लिए भी एकदम परफेक्‍ट है। यहां आप ट्रैकिंग, कैंपिंग और वाइल्डलाइफ सफारी का मजा ले सकते हैं।

    चिकमगलूर में घूमने लायक जगहें

    मुल्लायनगिरी पर्वत

    चिकमगलूर में मुल्लायनगिरी पर्वत पर ट्रैकिंग करना एक रोमांचक अनुभव हो सकता है। यह पर्वत समुद्र तल से लगभग 1930 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहां से चारों ओर का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है। यहां से Sun Rise और Sunset का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। गर्मी में भी यहां ठंडी हवाएं चलती हैं जो आपको सुकून का एहसास कराती हैं।

    बाबा बुदनगिरी हिल्स

    बाबा बुदन गिरी चिकमगलूर में स्थित एक धार्मिक स्थल है, जो अपने इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यह जगह पहाड़ियों, कॉफी बागानों और घने जंगलों से घिरी हुई है। यहां स्थित दत्तात्रेय पीठ और बाबा बुदन दरगाह हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लिए आस्था का केंद्र हैं। ये जगह बाबा बुदन नामक सूफी संत से जुड़ा हुआ है जिन्हें भारत में कॉफी लाने का श्रेय प्राप्त है।

    हेब्बे फॉल्स

    अगर आप नेचर लवर्स हैं तो आपको हेब्बे फॉल्स जरूर जाना चाह‍िए। यह झरना चिकमगलूर के हरे-भरे जंगलों के बीच में है और यहां का पानी औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। यह झरना दो हिस्सों में बंटा हुआ है। यहां तक पहुंचने के लिए आपको थोड़ी पैदल यात्रा करनी पड़ सकती है।

    कॉफी संग्रहालय

    चिकमगलूर अपनी कॉफी के बागानों के ल‍िए पूरी दुन‍िया में मशहूर है। यहां स्थित कॉफी के म्‍यूज‍ियम यहां की विशेषता को दर्शाता है। इस संग्रहालय में आप कॉफी बनाए जाने की प्रक्रिया को करीब से देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहां कई तरह की कॉफी को भी टेस्‍ट कर सकते हैं।

    चिकमगलूर घूमने का सही समय

    गर्मी में मार्च से जून के बीच का समय यहां घूमने के ल‍िए परफेक्‍ट है। जब मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाता है तब भी चिकमगलूर का तापमान 15 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहता है। यहां की ठंडी हवाएं और हरियाली इसे बेस्ट हिल स्टेशन बनाते हैं।

    यह भी पढ़ें: गर्मी में कर रहे हैं ट्रैवल तो गांठ बांध लें 5 बातें, कभी नहीं ब‍िगड़ेगी सेहत‍; खूब एंजॉय करेंगे ट्रि‍प

    यह भी पढ़ें: श‍िमला-मनाली हुआ पुराना, अप्रैल में घूम आएं ये 4 Hill Station; दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन

    यह भी पढ़ें: बिना देर किए मार्च-अप्रैल में घूम लें भारत के ये 6 Hill Stations, हर पल हो जाएगा यादगार