Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श‍िमला-मनाली हुआ पुराना, अप्रैल में घूम आएं ये 4 Hill Station; दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 11:31 AM (IST)

    मार्च-अप्रैल से ही गर्मियों की शुरूआत हो जाती है। प‍िछले कुछ सालों से भारत में जबरदस्‍त गर्मी पड़ रही है। तापमान भी 55 ड‍िग्री पार कर जा रहा है। इस बार भी मौसम व‍िभाग ने भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है। तप‍िश भरी धूप और भीषण गर्मी से राहत पाने के ल‍िए लोग ट्र‍िप प्‍लान करते हैं। आप इन ह‍िल स्‍टेशनों पर घूमने की प्‍लान‍िंग कर सकते हैं।

    Hero Image
    अपैल में घूमने के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये जगहें। (Instagram)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। गर्मियों की चिलचिलाती धूप से बचने के लिए हिल स्टेशनों की सैर से बेहतर और क्या हो सकता है। हालांक‍ि‍ जब भी हिल स्टेशन की बात आती है, तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में शिमला-मनाली और नैनीताल का ही ख्‍याल आता है। इनकी खूबसूरती बेशक लाजवाब है, लेकिन अब ये कॉमन हो गए हैं। अगर आप इस बार गर्मियों की छुट्टियों में किसी कम भीड़भाड़ वाले, शांत और नैचुरल ब्यूटी से भरपूर हिल स्टेशनों की तलाश कर रहे हैं, तो आपको कुछ नए विकल्पों के बारे में जरूर जानना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में कई ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जो शिमला-मनाली की तरह ही ठंडी वादियों और शानदार नजारों से भरे हुए हैं। यहां न सिर्फ आपको प्रकृति के करीब रहने का मौका मिलेगा, बल्कि शांति और सुकून भी मिलेगा। तो अगर आप भी इस बार अपनी समर वेकेशन को खास बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं शिमला-मनाली से हटकर उन हिल स्टेशनों के बारे में जानते हैं जहां जाकर आप अपनी ट्रिप काे यादगार बना सकते हैं। आइए उन जगहों के बारे में जानते हैं-

    दार्जिल‍िंग

    West Bengal में बसा दार्जिल‍िंग बेहद खूबसूरत ह‍िल स्‍टेशनों में से एक है। अप्रैल-मई में घूमने के ल‍िए ये जगह एकदम परफेक्‍ट है। ये ह‍िल स्‍टेशन अपने हरे-भरे चाय के बागानाें के ल‍िए फेमस है। इसकी खूबसूरती ऐसी है कि विदेशी पर्यटकों को भी यह अपनी ओर आकर्षित करती है। आप दार्जिलि‍ंग जब भी जाएं तो टाइगर हिल, रॉक गार्डन, हैप्पी वैली टी एस्टेट, दार्जिलिंग रोपवे, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे जरूर एक्‍सप्‍लोर करें। आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।

    ऊटी

    गर्मी के माैसम में घूमने के लि‍हाज से ऊटी सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। ये जगह कॉफी और चाय के बागान ओ के लिए मशहूर है। गर्मी में सुकून पाना है ताे आपको एक बार ऊटी जरूर जाना चाह‍िए। ये जगह हनीमून के ल‍िए भी परफेक्‍ट है। यहां के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और ठंडी हवाएं आपको रोमांच से भर देंगे। आप यहां खुद को बादलों से भी ऊपर देख सकते हैं।

    लेह-लद्दाख

    अगर आप अपनी यात्रा को रोमांचक बनाना चाहते हैं ताे आपकाे लेह लद्दाख घूमने की प्‍लान‍िंग जरूर करनी चाह‍िए। ये दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से एक है। यहां की क्रिस्टल-क्लियर झीलें, शांत तिब्बती मठ और मौसम का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाएं। यकीन मान‍िए ये आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे।

    कश्‍मीर

    कश्‍मीर को धरती का स्‍वर्ग कहा जाता है। यहां जाकर आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी। आपका तन मन रोमांच से भर जाएगा। अगर आप गर्मी में घूमने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो आप कश्‍मीर का प्‍लान जरूर बनाएं। आप यहां श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग जैसी खूबसूरत जगहों को देख सकते हैं। इससे आपकी यात्रा ज‍िंदगी भर के ल‍िए यादगार बन जाएगी।

    यह भी पढ़ें: बिना देर किए मार्च-अप्रैल में घूम लें भारत के ये 6 Hill Stations, हर पल हो जाएगा यादगार

    यह भी पढ़ें: स्‍वर्ग से कम नहीं है उत्‍तराखंड का ये Hill Station, खूबसूरती ऐसी कि‍ फेल हाे जाए स्विट्जरलैंड की वाद‍ियां