Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में वेकेशन के लिए बेस्ट हैं उत्तराखंड के 5 टूरिस्ट स्पॉट, कम समय में कर सकते हैं यहां घूमने का प्लान

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 07:00 PM (IST)

    घूमने का शौक हर किसी को होता है और सर्दियां घूमने का सबसे अच्छा समय माना जाता है। हालांकि बिजी शेड्यूल और कम समय की वजह से अक्सर कई लोग अपना शौक पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप सर्दियों में उत्तराखंड (places to visit in Uttarakhand) की 5 जगहों पर घूमने जा सकते हैं जहां के लिए आप कम समय में भी पूरी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

    Hero Image
    उत्तराखंड में घूमने वाली 5 जगह (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों में घूमने का अपना अलग मजा होता है। इस दौरान कई लोग ऐसी जगहों पर घूमना पसंद करते हैं, जहां बर्फबारी और ठंड का आनंद लिया जा सके। भारत में ऐसी कई जगह मौजूद हैं, जो सर्दियों में घूमने के लिहाज के काफी शानदार हैं। उत्तराखंड (places to visit in Uttarakhand) भारत की इन्हीं खूबसूरत जगहों में से एक है। यह उत्तरी भारत में स्थित एक धार्मिक और खूबसूरत राज्य है, जिसका निर्माण वर्ष 2000 में हुआ। इसके पश्चिम में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में उत्तर प्रदेश स्थित है। यहां की नेचुरल खूबसूरती उत्तराखंड (Uttarakhand tourist places) को और भी मनमोहक बनाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां एक नहीं, बल्कि तमाम ऐसे टूरिस्ट स्पॉट हैं, जहां आप अपनी कम समय में भी विजिट कर सकते हैं। आध्यात्मिक, शारीरिक और मानसिक सुकून के लिए उत्तराखंड से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। अगर आप भी आने वाले दिनों में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं उत्तराखंड के मुख्य आकर्षण से भरे टूरिस्ट स्पॉट –

    यह भी पढ़ें-  ये हैं भारत के सबसे ज्यादा विजिट किए जाने वाले टूरिस्ट स्पॉट, घूमने के शौकीन एक बार जरूर करें दीदार

    हरिद्वार

    गंगा नदी के पवन तट पर स्थित एक धार्मिक शहर है हरिद्वार। ये हिन्दुओं के 7 मुख्य धार्मिक स्थलों में से एक है। हरिद्वार जाने पर हर की पौड़ी, मनसा देवी, माया देवी, भारत माता मंदिर, त्रिवेणी घाट, सप्त सरोवर, शांति कुंज जैसी मान्यता प्राप्त जगहों पर जरूर जाना चाहिए।

    नैनीताल

    ये भारतीयों का फेवरेट हिल स्टेशन है जहां हनीमून कपल बहुत आते हैं। अपने खूबसूरत पर्वत, झील और नज़ारों के कारण नैनीताल घूमने की बेहतरीन जगह है। इसे लेक डिस्ट्रिक्ट ऑफ इंडिया भी कहा जाता है। नैनीताल आने पर नैना देवी मंदिर, राज भवन, नैनीताल झील, नैना पीक, भीमताल जैसी जगह पर जाना न भूलें।

    मसूरी

    उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित मसूरी भी एक फेवरेट कपल डेस्टिनेशन है जहां कई हनीमून के जोड़े नज़र आ जाते हैं। इसे क्वीन ऑफ हिल स्टेशन भी कहा जाता है। मंसूर के पौधे यहां बहुत पाए जाते हैं जिसके ऊपर जगह का नाम मसूरी पड़ा। कैम्पटी फॉल, कैमल्स बैक रोड, धनौल्टी जैसी खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट मसूरी में फेमस हैं। इसे यमुनोत्री और गंगोत्री का गेटवे भी कहा जाता है।

    देहरादून

    ये नेचर लवर्स को स्वर्ग की अनुभूति कराता है। कई नेशनल पार्क, झील, मॉनेस्ट्री, रिजॉर्ट, बिनाॅग हिल, ज्वालाजी मंदिर, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ देहरादून यहां घूमने के बेहतरीन स्पॉट हैं। ये मसूरी, हरिद्वार और ऋषिकेश का गेटवे माना जाता है।

    रानीखेत

    इसे क्वीन्स लैंड भी कहते हैं। कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर म्यूजियम, नंदा देवी पीक, ट्रेकिंग और गोल्फ कोर्स के लिए इस जगह जरूर जाएं।

    यह भी पढ़ें-  सर्दी का लुत्फ उठाने के लिए परफेक्ट हैं दिल्ली की ये 10 जगहें, वीकेंड पर जरूर बनाएं घूमने का प्लान